होली को लेकर मोकामा थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

होली को लेकर मोकामा थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न । (Peace committee meeting concluded in Mokama police station regarding Holi)

बिहार।पटना।मोकामा। कल दिनांक 20-03-24 को मोकामा थाना परिसर में थानाध्यक्ष महेश्वर राय (Maheshwar Rai) के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आहूत की गई थी । इस अवसर पर नगर परिषद सभापति निलेश कुमार (Chairman Nilesh Kumar), कार्यपालक पदाधिकरी सुमित्रानंदन (Executive Officer Sumitranandan), वार्ड पार्षद सहित कई गणमान्य उपस्तिथ थे।स्थनीय थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई। (Peace committee meeting concluded in Mokama police station regarding Holi)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Peace committee meeting concluded in Mokama police station regarding Holi
विज्ञापन

बैठक के दौरान आगामी होली त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई(During the meeting various issues related to maintaining law and order during the upcoming Holi festival were discussed.)

बैठक के दौरान आगामी होली त्योहार (Holi Celebration) के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। शांति समिति के सदस्यों ने त्योहारी सीजन के दौरान विभिन्न समुदायों के बीच सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने समारोह के दौरान होने वाली किसी भी अप्रिय घटना या हिंसा को रोकने के लिए रणनीतियों पर भी चर्चा की।थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने उपस्थित सभी लोगों से मोकामा के सभी निवासियों के लिए शांतिपूर्ण और आनंदमय होली उत्सव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल के साथ सहयोग करने और सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। नगर परिषद के अध्यक्ष नीलेश कुमार ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया, जबकि कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने किसी भी विवाद या संघर्ष की स्थिति में समय पर हस्तक्षेप के महत्व पर जोर दिया । (Peace committee meeting concluded in Mokama police station regarding Holi)

थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से होली मनाने के महत्व पर जोर दिया और सभी से कानून का सम्मान करने और किसी भी अवैध गतिविधियों में शामिल होने से बचने का आग्रह किया।(Police Station Head Maheshwar Rai stressed the importance of celebrating Holi in a safe and responsible manner and urged everyone to respect the law and avoid indulging in any illegal activities.)

थानाध्यक्ष महेश्वर राय (Maheshwar Rai)ने सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से होली मनाने के महत्व पर जोर दिया और सभी से कानून का सम्मान करने और किसी भी अवैध गतिविधियों में शामिल होने से बचने का आग्रह किया। थानाध्यक्ष ने जनता को यह भी आश्वासन दिया कि सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्सव के दौरान पुलिस बल हाई अलर्ट पर रहेगा। उन्होंने सभी से अधिकारियों के साथ सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध व्यवहार या आपराधिक गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने का आग्रह किया। अंत में, उन्होंने सभी को खुशहाल और शांतिपूर्ण होली उत्सव (Holi Celebration) की शुभकामनाएं दीं और उन्हें जिम्मेदारी से और कानून के दायरे में त्योहार का आनंद लेने की याद दिलाई। कुल मिलाकर, बैठक मोकामा में सभी के लिए एक सुरक्षित और सामंजस्यपूर्ण होली त्योहार सुनिश्चित करने के लिए सभी गणमान्य को एक साथ लाने में सफल रही। शांति समिति के सदस्यों ने न केवल त्योहारों के दौरान बल्कि पूरे वर्ष समुदाय में शांति और एकता को बढ़ावा देने की दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लिया। (Peace committee meeting concluded in Mokama police station regarding Holi)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

Peace committee meeting concluded in Mokama police station regarding Holi
विज्ञापन

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama