बेगुसराय के HDFC बैंक में दिन दहाड़े 20 लाख की लूट

बेगुसराय के HDFC बैंक में दिन दहाड़े 20 लाख की लूट । (20 lakh rupees looted in broad daylight in HDFC Bank of Begusarai)

बिहार।पटना।मोकामा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)सर पर है पुलिस इसको लेकर दिन रात सतर्क है परन्तु अफ़सोस बिहार के बेगुसराय(Begusarai) में अपराधियों ने एक बार फिर से हथियार के बल पर बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है । बेगूसराय के हर-हर महादेव चौक पर अव्स्तिथ एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)में 5 की संख्या में आये अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है।दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।लूट में शामिल अपराधी हथियारों से लैस थे और बड़ी मात्रा में नकदी लेकर भागने में सफल रहे।अपराध की निर्लज्ज प्रकृति ने स्थानीय समुदाय को स्तब्ध और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित कर दिया है। पुलिस ने दोषियों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। (20 lakh rupees looted in broad daylight in HDFC Bank of Begusarai)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

20 lakh rupees looted in broad daylight in HDFC Bank of Begusarai
विज्ञापन

पुलिस अधिकारी डकैती के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से आगे आने और जांच में सहायता करने का आग्रह कर रहे हैं(Police officers are urging anyone with information about the robbery to come forward and assist with the investigation)

पुलिस अधिकारी डकैती के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से आगे आने और जांच में सहायता करने का आग्रह कर रहे हैं। इस बीच, बेगुसरायवासियों (Begusarai)को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी जा रही है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि बेगुसराय में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, पुलिस और पब्लिक दोनों के लिए मिलकर काम करना महत्वपूर्ण है। (20 lakh rupees looted in broad daylight in HDFC Bank of Begusarai)

बेगुसराय एसपी मनीष ने बताया कि लगभग 20 लाख रुपए लूट हुई है ।(Begusarai SP Manish said that approximately Rs 20 lakh was looted.)

बेगुसराय एसपी मनीष (SP Manish)ने बताया कि लगभग 20 लाख रुपए लूट हुई है और सही आंकड़ा के लिए जांच जारी है। मौके पर एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है।बैंक कर्मी और स्थानीय लोग दिन दहाड़े हुई इस लुट की घटना के बाद सहमे हुए हैं ।पुलिस सबूत खंगाल रही है जल्द ही अपराधियों के गिरफ्तार होने और लुटी हुई रकम के मिल जाने की उम्मीद जताई जा रही है । (20 lakh rupees looted in broad daylight in HDFC Bank of Begusarai)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

20 lakh rupees looted in broad daylight in HDFC Bank of Begusarai
विज्ञापन

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama