गौशाला में आयोजित होगी कृषक वैज्ञानिक ग़ोष्ठी।
गौशाला में आयोजित होगी कृषक वैज्ञानिक ग़ोष्ठी।(Farmer scientist seminar will be organized in Gaushala)
बिहार।पटना।मोकामा।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पुर्वी अनुसंधान परिसर, पटना द्वारा श्री कृष्ण गौशाला मोकामा(Shri Krishna Gaushala Mokama) में एक दिवसीय ”कृषक-वैज्ञानिक संवाद (गोष्ठी)” का आयोजन किया जा रहा है ,स्थान :- श्रीकृष्ण गौशाला परिसर,दिनांक -23/07/2024 दिन मंगलवार,समय सुबह 11 बजे। (Farmer scientist seminar will be organized in Gaushala)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
इस गोष्ठी में कृषि संबंधित हरेक विभाग के वैज्ञानिक मौजूद रहेंगे।(Scientists from every agriculture related department will be present in this seminar)
विगत दलहन दिवस के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर ,पटना के निदेशक डा. अनुप दास द्वारा टाल क्षेत्र को विशेष संरक्षण का आश्वासन आज साकार होता दिख रहा है ।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना की एक पूरी शिर्ष मंडली गौशाला परिसर(Shri Krishna Gaushala Mokama) में कृषक वैज्ञानिक संवाद के लिये आ रही है जहाँ किसान विगत कुछ वर्षों से उनके जीविका क्षेत्र के समस्याओं को पटल पर रख कर उसके समाधान पर चर्चा करेंगे चाहे वो खरपतवार की समस्या हो या रोग निदान की। मंडली में कृषि संबंधित हरेक विभाग के वैज्ञानिक रहेंगे ।मोकामा और आसपास के सभी किसान भाई सादर आमंत्रित हैं । (Farmer scientist seminar will be organized in Gaushala)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं