मां के भावुक अल्फाज और छलक गये आंसू!
मोकामा (एसएनएबी)। शहीद रणवीर रंजन के प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करने आयीं रणवीर की मां के शब्दों से पूरा माहौल भावुक हो गया। शहीद की मां किरण राज के संबोधन के दौरान कई लोगों के आंसू छलक गए। किरण ने कहा कि सोनू मेरा बेटा था और रणवीर रंजन भारत मां का बेटा था। बेटा आज साथ नहीं है जिसका दु:ख जीवन भर रहेगा पर संतोष इस बात का है कि बेटा वतन के काम आया। शहीद की मां के इस सार्वजनिक उद्बोधन से पूरा सभास्थल गमगीन हो गया और कई लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। शहीद की लेफ्टिनेंट कमांडर पत्नी कुमकुम उनियाल ने पूरे समारोह में अपने को अंदर छिपाकर रखा। कुमकुम उनियाल के लिए निश्चित तौर पर यह दु:खद विडंबना थी कि शादी के अगले साल ही उनके पति शहीद हो गए और शहादत के दूसरे साल उन्हें अपने शहीद पति के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करना पड़ा।
(Rastiy sahara 27-12-12)