मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन रोड़ का पेंच सुलझा, कबतक दौरेंगी गाड़ियाँ

मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन रोड़ का पेंच सुलझा, कबतक दौरेंगी गाड़ियाँ ।   (Mokama Bakhtiyarpur four lane road problem solved)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन ग्रीनफिल्ड सडक के निर्माण में तेज़ी आएगी ।इस सडक परियोजना से न केवल मोकामा बल्कि बेगुसराय, लखीसराय ,भागलपुर ,मुंगेर जिला के लोगों को भी सहूलियत होने वाली है ।पटना जिला अंतर्गत मोकामा बख्तियारपुर NH-31 मार्ग लगभग 44.6 किलोमीटर लम्बी सडक के 15 फरवरी 2024 तक बनकर तैयार होने की सम्भावना है।अभी मोकामा से बाढ़ तक की सडक बनकर तैयार है। (Mokama Bakhtiyarpur four lane road problem solved)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama Bakhtiyarpur four lane road problem solved
विज्ञापन

मोकामा और आसपास के जिलावासियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है(This is great news for the residents of Mokama and surrounding districts)

मोकामा और आसपास के जिलावासियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। मोकामा बख्तियारपुर फोर लेन ग्रीनफील्ड रोड के निर्माण से न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि क्षेत्र में कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।इस नई सड़क से बेगुसराय, लखीसराय, भागलपुर, शेखपुरा,नवादा,नालंदा और मुंगेर जिला के लोगों को पटना की यात्रा काफी आसान और तेज हो जाएगी।इससे इन क्षेत्रों में भी आर्थिक वृद्धि और विकास के अवसर खुलेंगे। (Mokama Bakhtiyarpur four lane road problem solved)

इस सड़क का 15 फरवरी 2024 तक तैयार होने की उम्मीद है। (This road is expected to be ready by 15 February 2024)

इस सड़क का 15 फरवरी 2024 तक तैयार होने की उम्मीद है। इससे पता चलता है कि अधिकारी इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है।इसके अलावा, मोकामा से बाढ़ तक सड़क का पूरा होना इस समग्र परियोजना में प्रगति का संकेत देता है। इससे पता चलता है कि निर्माण कार्य कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से किया जा रहा है।एक बार पूरा होने पर, यह चार-लेन सड़क न केवल परिवहन को बढ़ाएगी बल्कि इस मार्ग पर सुरक्षा में भी सुधार करेगी। चौड़ी लेन और बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ, दुर्घटनाएँ भी कम होंगी । (Mokama Bakhtiyarpur four lane road problem solved)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama