मोकामा वासियों का इन्तजार हुआ खत्म, आ गई खुशखबरी ।
मोकामा वासियों का इन्तजार हुआ खत्म, आ गई खुशखबरी ।(The wait of Mokama residents is over)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा वासियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। मोकामा -बख्तियारपुर 4 लेन पर दिसंबर तक गाड़ियां फर्राटा भरने लगेगी । पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कल बुधवार बाढ़ अनुमंडल के कई विकास कार्यों का जायजा लिया ।उन्होंने बताया कि इस रास्ते पर सिर्फ करनौती के पास रेलवे ओवरब्रिज का काम बाकी है,बाकी सभी जगहों पर काम 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चूका है । उन्होंने अधिकारियों को बाकी बचे कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। दरअसल, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह बाढ़ अनुमंडल में विकास कार्यों का जायजा लेने निकले हुए थे। (The wait of Mokama residents is over)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मोकामा -बख्तियारपुर 4 लेन और ताजपुर -बख्तियारपुर पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। (DM Dr. Chandrashekhar Singh inspected the construction work of Mokama-Bakhtiyarpur 4 lane and Tajpur-Bakhtiyarpur bridge.)
इस दौरान डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मोकामा -बख्तियारपुर 4 लेन और ताजपुर -बख्तियारपुर पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा, उन्होंने अलग-अलग जगहों पर बन रहे कार्यालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और थानों के निर्माण कार्यों का बारीकी से जायजा लिया।करनौती के पास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होना बिहार में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस काम के पूरा होने के बाद, वाहन बख्तियारपुर-मोकमा रोड पर तेजी से और अधिक कुशलता से यात्रा कर सकेंगे, जिससे न केवल बिहार के निवासियों को लाभ होगा, बल्कि इस क्षेत्र में माल और सेवाओं के सुगम परिवहन की सुविधा भी होगी। (The wait of Mokama residents is over)
पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा बाढ़ अनुमंडल में विकास कार्यों की प्रगति की निगरानी में लिया गया सक्रिय दृष्टिकोण सराहनीय है।(The proactive approach taken by Patna DM Dr Chandrashekhar Singh in monitoring the progress of development works in Barh subdivision is commendable.)
इसके अलावा डीएम ने बख्तियारपुर में बने नए मुक्तिधाम केंद्र का निरीक्षण किया और मिडिया को बाताया कि यह मुक्तिधाम अब स्थानीय लोगों को सेवा देने के लिए तैयार है। इसे नगर परिषद बख्तियारपुर को सौंप दिया गया है। उन्होंने बाढ़ के एसडीओ शुभम कुमार को इसे जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। अथमलगोला प्रखंड के करजान में बन रहे प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका उच्च विद्यालय और थाना भवन के निर्माण कार्यों का भी डीएम ने जायजा लिया। यहां के काम से वे संतुष्ट दिखे। उन्होंने अधिकारियों और अभियंताओं को मार्च 2025 तक इन सभी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा बाढ़ अनुमंडल में विकास कार्यों की प्रगति की निगरानी में लिया गया सक्रिय दृष्टिकोण सराहनीय है। रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में तेजी लाने के उनके निर्देश बिहार में लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाली प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। (The wait of Mokama residents is over)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं