इतिहास रचने को तैयार हैं मोकामा के बच्चे ।

इतिहास रचने को तैयार हैं मोकामा के बच्चे ।(The children of Mokama are ready to create history)

बिहार।पटना।मोकामा।केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में शिरकत करने के लिए छात्र-छात्राओं का दल रवाना हुआ। बेंगलुरु, कानपुर, दिल्ली में आयोजित होने वाली विभिन्न खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मोकामा घाट केंद्रीय विद्यालय के 22 छात्र छात्राएं भाग लेंगे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद प्रकाश ने बताया कि खेल शिक्षक अजय कुमार सिंह के साथ केंद्रीय विद्यालय मोकामा घाट की अंडर 14 कबड्डी टीम, अंडर 14 वॉलीबॉल के तीन खिलाड़ी, कबड्डी की खिलाड़ी तथा योग के दो प्रतिभागी को बेंगलुरु और अन्य शहरों में होने वाले नेशनल में भाग लेने के लिए भेजा गया है। (The children of Mokama are ready to create history)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

The children of Mokama are ready to create history
विज्ञापन

पंद्रह खिलाड़ी रवाना हो गए हैं तथा शेष खिलाड़ी अगले सप्ताह जाएंगे। (Fifteen players have left and the remaining players will go next week.)

पंद्रह खिलाड़ी रवाना हो गए हैं तथा शेष खिलाड़ी अगले सप्ताह जाएंगे। कबड्डी खेलने वाले सभी खिलाड़ी फिलहाल पटना कैंप में रिपोर्ट करेंगे। सात दिनों का कैंप पटना में आयोजित किया गया है। इसके बाद सभी खिलाड़ी बेंगलुरु में नेशनल खेलेंगे। इससे पहले संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में मोकामा घाट केंद्रीय विद्यालय के 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया था तथा 54 मेडल जीते थे। अंडर 14 कबड्डी टीम के कप्तान ऋषभ राज की अगुवाई में बारह खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए हैं जहां वे राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। मोकामा घाट सेंट्रल स्कूल के छात्र अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता खेलने के लिए रवाना हुए। वे अपने कौशल का प्रदर्शन करने और अपने स्कूल को गौरव दिलाने के लिए उत्साहित और दृढ़ थे। टीम हफ्तों से कड़ी मेहनत कर रही थी, अपनी क्षमताओं को निखार रही थी और सफलता हासिल करने के लिए एक साथ काम कर रही थी। जैसे ही वे बस में सवार हुए, सौहार्द और प्रत्याशा की भावना हवा में भर गई। वे जानते थे कि वे देश की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं और राष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमता का परीक्षण करने के लिए उत्सुक थे। आशा और दृढ़ संकल्प से भरे दिलों के साथ, वे अपनी यात्रा पर निकल पड़े, अपना सब कुछ देने और अपने स्कूल को गौरवान्वित करने के लिए तैयार। (The children of Mokama are ready to create history)

कबड्डी टीम में ऋषभ राज, उप कप्तान प्रिंस, सत्यम, आशीष, प्रिंस, राहुल, उत्पल, शिवम, शौर्य और नमन भाग लेंगे। (Rishabh Raj, vice captain Prince, Satyam, Ashish, Prince, Rahul, Utpal, Shivam, Shaurya and Naman will participate in the Kabaddi team.)

कबड्डी टीम में ऋषभ राज, उप कप्तान प्रिंस, सत्यम, आशीष, प्रिंस, राहुल, उत्पल, शिवम, शौर्य और नमन भाग लेंगे। खेल शिक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि कबड्डी में मोकामा घाट की टीम राज्य स्तर की प्रतियोगिता में चैंपियन रही थी। वही संभाग स्तर की टीम में मोकामा घाट से अंडर 17 कबड्डी में प्रिंस आनंद, शुभम कुमार, कृष्ण कुमार तथा अंडर 14 में ईतेश कुमार, आयुष कुमार, ओंकार कुमार मोकामा घाट का प्रतिनिधित्व करेंगे। लड़कियों की अंडर 17 कबड्डी टीम में चाहत कुमारी तथा योग में कृष्ण कुमार और बृजेश कुमार शिरकत करेंगे। प्राचार्य डॉ आनंद प्रकाश ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं खेल शिक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागी अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करेंगे और योगदान देंगे। मोकामा घाट केंद्रीय विद्यालय से पहली बार इतनी संख्या में खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित हुए हैं। मोकामा स्टेशन पर खिलाड़ियों के साथ उनके अभिभावक और माता-पिता भी अपने बच्चों को छोड़ने के लिए आए थे। (The children of Mokama are ready to create history)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

The children of Mokama are ready to create history
विज्ञापन

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama