मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद से मिले सभापति नीलेश , बिहार के विकास को लेकर हुई विशेष चर्चा।
मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद से मिले सभापति नीलेश , बिहार के विकास को लेकर हुई विशेष चर्चा। (Chairman Nilesh met former Meghalaya Governor Ganga Prasad)
बिहार।पटना।मोकामा।आज दिनांक 27-10-24 को मोकामा नगर परिषद के सभापति नीलेश कुमार ने सिक्किम और मेघालय के पूर्व राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद चौरसिया से ओपचारिक मुलाकात की। मोकामा और बिहार के विकास को लेकर हुई विस्तृत चर्चा। (Chairman Nilesh met former Meghalaya Governor Ganga Prasad)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
दोनों नेताओं ने मोकामा और पूरे बिहार की प्रगति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।(Both the leaders expressed commitment to work together for the progress and prosperity of Mokama and entire Bihar.)
दोनों नेताओं ने मोकामा और पूरे बिहार की प्रगति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने विभिन्न पहलों और परियोजनाओं पर चर्चा की, जिन्हें मोकामा के निवासियों के लिए बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार के लिए लागू किया जा सकता है। सभापति नीलेश कुमार ने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए स्थानीय सरकारी निकायों और गंगा प्रसाद चौरसिया जैसे अनुभवी नेताओं के सहयोग के महत्व को समझा और उनसे अपने अनुभव साझा किए। (Chairman Nilesh met former Meghalaya Governor Ganga Prasad)
बिहार में अगले साल चुनाव होना है इसको लेकर भी दोनों नेताओं के बीच गम्भीर बात चीत हुई।(There was a serious discussion between the two leaders regarding the elections to be held in Bihar next year.)
बिहार में अगले साल चुनाव होना है इसको लेकर भी दोनों नेताओं के बीच गम्भीर बात चीत हुई। बिहार के साथ साथ मोकामा में भाजपा की कमियों और खूबियों पर भी दोनों ने चर्चा की। संगठन को धरातल पर और मजबूत बनाने को लेकर दोनों नेता संकल्पित दिखे। (Chairman Nilesh met former Meghalaya Governor Ganga Prasad)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं