कौन बनेगा करोड़पति में बजेगा मोकामा का डंका।

कौन बनेगा करोड़पति में बजेगा मोकामा का डंका।। (Mokama’s name will ring in Kaun Banega Crorepati)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के वार्ड नं 23 के रहने वाले अभिनव किशोर का सोनी टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए चयन हुआ है।अभिनव किशोर कौन बनेगा करोड़पति खेलने के लिए मुंबई पहुँच चुके हैं। 28 और 29 अक्टूबर 2024 को प्रसारित होने वाले शो में वह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आने वाले हैं। इसको लेकर मोकामा के युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।कौन बनेगा करोड़पति के लिए अभिनव किशोर के चयन ने मोकामा निवासियों में उत्साह और गर्व की लहर ला दी है। एक छोटे से शहर से एक लोकप्रिय टीवी शो के बड़े मंच तक का उनका सफर वास्तव में क्षेत्र के कई युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। वँहा वह बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। (Mokama’s name will ring in Kaun Banega Crorepati)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama's name will ring in Kaun Banega Crorepati
विज्ञापन

मोकामा के वार्ड नं 23 के रहने वाले अभिनव किशोर का सोनी टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए चयन हुआ है। (Abhinav Kishore, resident of Ward No. 23 of Mokama, has been selected for Sony TV’s popular show Kaun Banega Crorepati.)

अभिनव राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं, उनके दोस्त, परिवार और पड़ोसी उनके पीछे खड़े हैं और हर कदम पर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। कौन बनेगा करोड़पति में उनकी सफलता न केवल मोकामा को गौरव दिलाएगी बल्कि भारत भर के छोटे शहरों में मौजूद प्रतिभा और क्षमता का प्रमाण भी बनेगी। (Mokama’s name will ring in Kaun Banega Crorepati)

मोकामा के युवा बेसब्री से 28 और 29 अक्टूबर का इन्रतजार कर रहे हैं जब वे अभिनव किशोर को टीवी पर चमकते हुए देखेंगे।(The youth of Mokama are eagerly waiting for 28th and 29th October when they will see Abhinav Kishore shining on TV.)

मोकामा के युवा बेसब्री से 28 और 29 अक्टूबर का इन्रतजार कर रहे हैं जब वे अभिनव किशोर को टीवी पर चमकते हुए देखेंगे। ज्ञात हो अभिनव किशोर मोकामा के वार्ड नं 23 निवासी श्री श्याम किशोर और श्रीमती अर्पणा किशोर जी के सुपुत्र हैं।इनके दादा स्व. मनोरंजन सिंह इलाके के सुप्रसिद्ध शिक्षक थे। अभिनव के कौन बनेगा करोड़पति में चयन होने से इनके चाचा श्री वीर किशोर और धीर किशोर भी बहुत उत्साहित हैं और उसे अपनी शुभकामनाएं प्रेसित कर रहे हैं।अभिनव की बहन अदिति किशोर अपने भाई को कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर देखने के लिए उत्साहित है। (Mokama’s name will ring in Kaun Banega Crorepati)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

Mokama's name will ring in Kaun Banega Crorepati
विज्ञापन

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama