स्कूल जाने के क्रम में दो शिक्षक की दर्दनाक मौत
स्कूल जाने के क्रम में दो शिक्षक की दर्दनाक मौत। (Two teachers died a painful death while going to school)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा से एक बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है। 9 बजे पहले अपने विद्यालय पहुँचने और हाजिरी बनाने के चक्कर में आज दो युवा शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मोर निवासी राजा जी और शिवनार निवासी देवनंदन यादव आज सुबह लगभग 8:30 बजे विद्यालय जाने के क्रम में एक सड़क हादसे में अपनी जान गवां बैठे। (Two teachers died a painful death while going to school)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
राजाजी और देवनंदन दोनों ही बेहद जिम्मेदार शिक्षक थे जो बाल मन को तराश कर उसका भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध थे।(Both Rajaji and Devananda were extremely responsible teachers who were committed to shaping the minds of children and building their future.)
यह दुखद घटना उन जोखिमों की याद दिलाती है जिनका सामना लगभग सभी शिक्षक अक्सर कर रहे हैं। राजाजी और देवनंदन दोनों ही बेहद जिम्मेदार शिक्षक थे जो बाल मन को तराश कर उसका भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध थे। उनकी असामयिक मृत्यु ने उनके परिजनों, छात्रों, सहकर्मियों और समुदायों के दिलों में एक खालीपन छोड़ दिया है। (Two teachers died a painful death while going to school)
राजाजी और देवनंदन जी निधन पर पूरा मोकामा मर्माहत है ।(The entire Mokama is saddened by the demise of Rajaji and Devnandanji.)
इन दो युवा शिक्षकों का इस दुनिया से जाना न केवल उनके परिवारों के लिए एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि पूरे शिक्षा क्षेत्र के लिए भी एक बड़ानुकसान है।राजाजी और देवनंदन जी निधन पर पूरा मोकामा मर्माहत है ।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। (Two teachers died a painful death while going to school)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं