जन्मते ही गलने लगा मसूर

जन्मते ही गलने लगा मसूर का पौधा। (The lentil plant started rotting as soon as it was born)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा टाल के सैकड़ों बीघे में खेती शुरू है। चंद दिन पहले तक बुआई करने वालों किसानों के खेतों में मसूर का बहुत अच्छा अंकुरण हो रहा था। बढ़िया अंकुरण देख कई लोगों ने सैकड़ों बीघे में मसूर की बुआई की,परन्तु किसानों के चेहरे पर ये खुशी चंद दिन ही कायम रही। महज 1 -2 इंच के होते ही मसूर का पौधा गलने लगा। एक साथ सभी किसानों के पौधे गलने से वैज्ञानिक भी हैरान हैं। (The lentil plant started rotting as soon as it was born)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

The lentil plant started rotting as soon as it was born
विज्ञापन

मसूर की दाल के पौधों के अचानक गलने से किसान परेशान और असमंजस की स्थिति में हैं।(Farmers are worried and confused due to the sudden rotting of lentil plants)

मसूर की दाल के पौधों के अचानक गलने से किसान परेशान और असमंजस की स्थिति में हैं। वे अब इस अप्रत्याशित घटना का कारण जानने के लिए आस पास के कृषि वैज्ञानिकों से लगातार संपर्क में हैं ,परन्तु ये अभी तक किसी समाधान तक नहीं पहुँचें हैं। कुछ किसानों को संदेह है कि यह मौसम में अचानक बदलाव के कारण हो सकता है, जबकि अन्य को डर है कि यह किसी बीमारी या कीट के संक्रमण का परिणाम है।जबकि ज्यादातर किसानों को लगता है कि जब टाल डूबा था तो पानी में कुछ जहरीला तत्व भी था जिसके कारण मसूर के पौधे जन्मते ही गल रहे हैं। (The lentil plant started rotting as soon as it was born)

मोकामा टाल के किसान अपनी आजीविका को लेकर चिंता में हैं।(The farmers of Mokama Tal are worried about their livelihood)

किसान अपने फसलों को बचाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं,मोकामा टाल के किसान अपनी आजीविका को लेकर चिंता में हैं। कभी उम्मीद और उत्साह लाने वाली आशाजनक फसल अब चिंता और अनिश्चितता का पर्याय बन गई है।मोकामा के किसान वैसे ही साल में एक ही फसल उपजा पाते हैं। वैसे में अगर इस बार मसूर की फसल इसी तरह गल जाएगी तो उनके जीवन पर संकट आना तय है। मोकामा टाल हजारों हेक्टेयर में फैला हुआ है जँहा किसान दलहनी फसल उपजाते हैं और अपनी आजीविका चलाते है।इस बड़े झटके के बावजूद, ज्यादातर किसानों को उम्मीद है कि वे इसका कुछ न कुछ समाधान खोज लेंगे । उनके लिए, खेती केवल एक पेशा नहीं है बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है जिसके लिए धैर्य, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। (The lentil plant started rotting as soon as it was born)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

The lentil plant started rotting as soon as it was born
विज्ञापन

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama