सूरजभान बने संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष

सूरजभान बने संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष । (Suraj Bhan becomes Chairman of Parliamentary Board)

बिहार।पटना।मोकामा।पशुपति पारस ने पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का किया गठन, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को सौंपी अध्यक्ष की जिम्मेवारी। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अपनी पार्टी की नये केन्द्रीय संसदीय बोर्ड का गठन कर दिया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व सांसद पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह को केन्द्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।संसदीय बोर्ड, जिसमें पार्टी के कई अन्य प्रमुख सदस्यों को बोर्ड के सदस्यों के रूप में नियुक्त किया गया है। पशुपति पारस का यह कदम पार्टी के नेतृत्व ढांचे और रणनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। (Suraj Bhan becomes Chairman of Parliamentary Board)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Suraj Bhan becomes Chairman of Parliamentary Board
विज्ञापन

सूरज भान सिंह की विशेषज्ञता और जमीनी स्तर की राजनीति की समझ यह सुनिश्चित करने में सहायक होगी कि पार्टी ऐसे उम्मीदवारों का चयन करे जो न केवल सक्षम हों बल्कि मतदाताओं की आकांक्षाओं और चिंताओं के अनुरूप भी हों(Suraj Bhan Singh’s expertise and understanding of grassroots politics will be instrumental in ensuring that the party selects candidates who are not only competent but also in line with the aspirations and concerns of the voters)

राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के गठन से संकेत मिलता है कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नए सिरे से उम्मीदवार चयन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह बोर्ड पुरे बिहार के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले संभावित उम्मीदवारों की पहचान करने और उन्हें अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।सूरजभान सिंह को केंद्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त करके, पशुपति पारस ने इस महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली संस्था का नेतृत्व करने के लिए व्यापक अनुभव वाले एक अनुभवी राजनेता को सौंपा है। सूरज भान सिंह की विशेषज्ञता और जमीनी स्तर की राजनीति की समझ यह सुनिश्चित करने में सहायक होगी कि पार्टी ऐसे उम्मीदवारों का चयन करे जो न केवल सक्षम हों बल्कि मतदाताओं की आकांक्षाओं और चिंताओं के अनुरूप भी हों। (Suraj Bhan becomes Chairman of Parliamentary Board)

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नए सिरे से उम्मीदवार चयन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।(Rashtriya Lok Janshakti Party is focusing on fresh candidate selection for the upcoming Lok Sabha elections.)

प्रेस विज्ञप्ति में इस बात पर भी जोर दिया गया कि यह नया बोर्ड अपने में पारदर्शिता, समावेशिता और योग्यता को प्राथमिकता देगा।इसके अलावा पार्टी के और इक्कीस प्रमुख नेताओं को राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड में पशुपति कुमार पारस के द्वारा सदस्य मनोनीत किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, सांसद महबूब अली कैसर, प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज, सांसद चन्दन सिंह, पूर्व विधायक अनिल चैधरी, विधान पार्षद भूषण कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, एस.सी/एस.टी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण राज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनोद नागर, राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सर्राफ, राष्ट्रीय महासचिव एल्विस जोसेफ, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नूतन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जी0भी0 मणिमारन, राष्ट्रीय महासचिव डाॅ उषा शर्मा, राष्ट्रीय संगठन महासचिव सुधांशु द्विवेदी, राष्ट्रीय सचिव रूचिदा शर्मा, राष्ट्रीय सचिव इन्दु भूषण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष झारखंड राज कुमार राज एवं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जिया लाल के नाम शामिल हैं। (Suraj Bhan becomes Chairman of Parliamentary Board)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

Suraj Bhan becomes Chairman of Parliamentary Board
विज्ञापन

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama