भ्रष्टाधिकारियों की वजह से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवनार में संग्राम।
भ्रष्टाधिकारियों की वजह से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवनार में संग्राम । (Struggle in Shivnar on the occasion of Independence Day due to corrupt officials)
बिहार।पटना।मोकामा।एक और मोकामा प्रखंड कार्यालय में पुरे धूम धाम और जोश उमंग के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था वंही दूसरी और मोकामा प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाधिकारियों के टाल मटोल और दलालों की मिली भगत के कारण शिवनार में जमीन पर निर्माण को लेकर खूब मारा पिटी हुई।एक ओर जंहा मोकामा प्रखंड कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था। प्रखंड परिसर में कर्मचारी और अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान गाने के लिए एकत्र हुए तो माहौल देशभक्ति के उत्साह से भरा हुआ था। स्वतंत्रता और एकता की भावना पूरे कार्यालय परिसर में गूंज रही थी। मोकामा प्रखंड के सेकड़ों गणमान्य लोग देश की आजादी का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए थे। (Struggle in Shivnar on the occasion of Independence Day due to corrupt officials)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
निर्दोष लोगों को अपनी मेहनत की कमाई को इन निर्माणों में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। (Driven innocent people to invest their hard earned money in these unauthorized constructions)
वंहीं दूसरी ओर मोकामा प्रखंड के शिवनार गावं में जमीन पर निर्माण को लेकर जमकर लड़ाई हो रही थी। भ्रष्ट अधिकारियों और दलालों की मिलीभगत से शिवनार में जमीन पर निर्माण हो रहा था। भ्रष्ट अधिकारियों ने इन गैरकानूनी गतिविधियों पर अपनी आँखें आंखें मूंद ली थीं, जिससे कुछ लोगों को निजी लाभ के लिए मूल्यवान भूमि संसाधनों का दोहन करने की अनुमति मिल गई थी। सांठगांठ वाले दलालों ने इस स्थिति का फायदा उठाया, निर्दोष लोगों को अपनी मेहनत की कमाई को इन निर्माणों में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। (Struggle in Shivnar on the occasion of Independence Day due to corrupt officials)
इस मामले को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक ,बाढ़ को भी आवेदन दिया गया है।।(An application has also been given to the Assistant Superintendent of Police, Flood regarding this matter)
शिवनार के 70 वर्षीय नरेश प्रसाद सिंह ,पिता- विष्णुदेव शर्मा के साथ शिवनार के ही कुछ लोगों ने जमीन पर निर्माण करने को लेकर हाथापाई की जिसमें नरेश प्रसाद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।मोकामा के रेफरल अस्पताल में इनका इलाज करवाया गया जंहा इनकी पंजीयन संख्या EBO 2099 दिनांक 15/08/23 दर्ज है।इस मामले को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक ,बाढ़ को भी आवेदन दिया गया है। (Struggle in Shivnar on the occasion of Independence Day due to corrupt officials)
पटना के जिलाधिकरी के पास 12/08/23 को ही आवेदन दिया गया था।(The application was given to the District Magistrate of Patna only on 12/08/23)
पटना के जिलाधिकरी के पास 12/08/23 को ही आवेदन दिया गया था तो उन्होंने DCLR बाढ़ को इसकी जाँच कर रिपोर्ट देने की बात कही थी।इसी बीच स्वतंत्रता दिवस के अवकाश का फायदा उठा कर लोग वंहा निर्माण करने लगे। पीड़ित नरेश प्रसाद सिंह के परिजनों द्वारा मोकामा के अंचलाधिकारी के विरुद्ध लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,बाढ़ के समक्ष 11/08/23 को परिवारवाद दाखिल किया गया था ।इसके वावजूद भी वंहा निर्माण कार्य जारी होने के कारन ही झगड़े की नौबत आई ।14/08/23 को अनुमंडलाधिकारी बाढ़ को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। (Struggle in Shivnar on the occasion of Independence Day due to corrupt officials)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं