रिश्वत में दारू-मुर्गा मांगने वाले दरोगा को एसपी ने किया सस्पेंड भेजा जेल

रिश्वत में दारू-मुर्गा मांगने वाले दरोगा को एसपी ने किया सस्पेंड भेजा जेल । (SP suspended the inspector who asked for liquor and chicken in bribe and sent him to jail)

बिहार।पटना।मोकामा।छपरा में दो पुलिसकर्मियों पर एसपी ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने न सिर्फ दोनों को निलंबित किया है बल्कि प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जिन पुलिस कर्मियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा है वो पीड़ितों से केस में मदद के नाम पर उगाही करने की कोशिश कर रहे थे।एसपी की इस कड़ी कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि पुलिस के भीतर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कानून प्रवर्तन अधिकारियों के लिए कानून को बनाए रखना और सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा करना आवश्यक है। कोई भी अधिकारी भ्रष्ट आचरण में लिप्त पाया जाता है, जो न केवल पूरे विभाग की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है, बल्कि उस समुदाय के विश्वास और भरोसे को भी कमजोर करता है, जिसकी उन्हें रक्षा करनी है। (SP suspended the inspector who asked for liquor and chicken in bribe and sent him to jail)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

SP suspended the inspector who asked for liquor and chicken in bribe and sent him to jail
विज्ञापन

एसपी एक मिसाल कायम कर रहे हैं कि अनैतिक व्यवहार के गंभीर परिणाम होंगे(SP is setting an example that unethical behavior will have serious consequences)

इन अधिकारियों को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराकर, एसपी एक मिसाल कायम कर रहे हैं कि अनैतिक व्यवहार के गंभीर परिणाम होंगे। यह अन्य अधिकारियों के लिए एक चेतावनी के रूप में कार्य करता है जो व्यक्तिगत लाभ के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने के लिए प्रलोभित हो सकते हैं।जनता के बीच विश्वास कायम करने के लिए पुलिस विभाग के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखना महत्वपूर्ण है। इस तरह की कार्रवाइयां नैतिक मानकों को बनाए रखने और विभाग के भीतर और बाहर दोनों जगह न्याय सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती हैं। (SP suspended the inspector who asked for liquor and chicken in bribe and sent him to jail)

भगवानबाजार थाना के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक ऋषिमुनी राम एक कांड में एक व्यक्ति का नाम निकालने हेतु उस व्यक्ति से 25000 रूपये की मांग कर रहे थे।(Research Assistant Sub Inspector Rishimuni Ram of Bhagwanbazar police station was demanding Rs 25,000 from a person for getting the name of a person in a case.)

दारू-मुर्गा के डिमांड से जुड़ा ऑडियो क्लिप भी वायरल हो गया है जिसे लोगों ने एसपी को उपलब्ध कराया और जांच के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर भेजा जेल दिया ।भगवानबाजार थाना के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक ऋषिमुनी राम एक कांड में एक व्यक्ति का नाम निकालने हेतु उस व्यक्ति से 25000 रूपये की मांग कर रहे थे।दूसरे मामले में डेरनी थाना के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक छतीश प्रसाद सिंह के विरूद्ध एक ऑडियो क्लीप प्राप्त हुआ, जिसमें एक कांड के अभियुक्त को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से उक्त अनुसंधानकर्ता द्वारा किसी व्यक्ति से शराब और चिकेन व अन्य लाभ की मांग की जा रही थी। जांच के उपरांत पु०अ०नि० छतीश प्रसाद सिंह, डेरनी थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया, साथ ही सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई। (SP suspended the inspector who asked for liquor and chicken in bribe and sent him to jail)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

SP suspended the inspector who asked for liquor and chicken in bribe and sent him to jail
विज्ञापन

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama