आईजी शिवदीप लांडे के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद एक्शन में आई पुलिस ने किया बैंक लुटने वालों का एनकाउंटर
आईजी शिवदीप लांडे के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद एक्शन में आई पुलिस ने किया बैंक लुटने वालों का एनकाउंटर। (Police swung into action after Shivdeep Lande’s social media post encounter bank robbers)
बिहार।पटना।मोकामा।आज से 2 दिन पहले ही कांटी थाना क्षेत्र में अव्स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक में लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने लूट की असफल कोशिश की थी। हालांकि गार्ड की तत्परता से अपराधी बैंक लूटने में नाकाम रहे थे परन्तु बदमाशों ने गार्ड की रायफल छीन ली और उसे गोली मार दी थी।इस घटना के बाद मामले को लेकर तिरहुत रेंज की आईजी शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि इस घटना में बिहार सरकार के होमगार्ड के जवान ने बहादुरी दिखाई थी और अब आगे की कार्रवाई हम लोग करेंगे, इसके कुछ घंटे बाद ही आज सुबह पुलिस और अपराधी के बीच में मुठभेड़ हुई है जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगने की बात सामने आ रही है। (Police swung into action after Shivdeep Lande’s social media post encounter bank robbers)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर निशाना साधा और इसी क्रम में एक अपराधी घायल हो गया(The police retaliated and targeted the criminals and in the process one criminal was injured.)
स्थानीय पुलिस ने बताया है कि कांटी थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा में पुलिस को कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई की अपराधियों से मुठभेड़ हो गया । गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस पर अपरधियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया । पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर निशाना साधा और इसी क्रम में एक अपराधी घायल हो गया । (Police swung into action after Shivdeep Lande’s social media post encounter bank robbers)
शिवदीप लांडे अपने निडर नेतृत्व और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं।(Shivdeep Lande is known for his fearless leadership and dedication towards maintaining law and order in the area.)
तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे अपने निडर नेतृत्व और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। अपराध से निपटने के लिए उनके रणनीतिक दृष्टिकोण ने उन्हें अपने साथियों और समुदाय के बीच सम्मान दिलाया है। उनकी कमान के तहत, तिरहुत रेंज में आपराधिक गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी देखी गई है, जिससे यह अपने निवासियों के लिए एक सुरक्षित स्थान बन गया है। आईजी शिवदीप लांडे की लोगों की सेवा और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है, और उनकी उपस्थिति क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों में सुरक्षा की भावना लाती है। (Police swung into action after Shivdeep Lande’s social media post encounter bank robbers)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं