सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सजा पर रोक मोकामा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी।
सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सजा पर रोक मोकामा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी। (Rahul Gandhi’s sentence stayed by the Supreme Court)
बिहार।पटना।मोकामा।सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की खबर से कांग्रेस नेता और उनके समर्थकों को काफी राहत मिली है। इस निर्णय ने न केवल उनके कंधों से एक महत्वपूर्ण बोझ हटा दिया है, बल्कि देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह को भी फिर से जीवंत कर दिया है।जैसे ही टीवी पर यह खबर दिखाई गई मोकामा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्सव का माहौल बन गया। कल तक जो कांग्रेस कार्यकर्ता, जो पहले अपने नेता की कानूनी लड़ाई के बारे में चिंतित थे, अब ख़ुशी के गीत गा रहे हैं।कल दिनांक 4-8-23 को मोकामा विधानसभा युवा कोंग्रेस राजा राम सिंह के नेतृत्व में एक विजयी जुलुस निकाली गई जिसमें दर्जन भर कार्यकर्त्ता चेहरे पर मुस्कान लिए राहुल गाँधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे । मोकामा के तेराहा बाजर से जय प्रकाश चौक तक निकाली गई इस जुलुस में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रह था।नफरत हार गई मोहब्बत की हुई जीत जैसे नारे शहर को गुंजायमान कर रहे थे।
(Rahul Gandhi’s sentence stayed by the Supreme Court)मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
मोकामा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी। (Happiness among Congress workers of Mokama)
स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता ने इसे राहुल गांधी के प्रति अपना अटूट समर्थन व्यक्त करते हुए इस महत्वपूर्ण अवसर पर जश्न मनाने का निर्णय लिया। एक दुसरे को मिठाई खिलाई , कार्यकर्ता हँसते मुस्कुराते हुए एक दुसरे से गले मिल रहे थे । इस अवसर पर राजा राम सिंह,छतिन्द्र प्रसाद सिंह,आनंद शंकर ,जयकांत सिंह ,अरुण सिंह,अंकित कुमार,गुलशन कुमार,रमाकांत सिंह,राजेश कुमार पप्पू,दीपक कुमार सहित दर्जन भर कार्यकर्ता शामिल थे। इनका मानना है कि 2 साल की सजा के चलते राहुल जनप्रतिनिधित्व कानून के दायरे में आ गए अब उनकी सदस्यता दुबारा बहाल हो जाएगी । (Rahul Gandhi’s sentence stayed by the Supreme Court)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं