उप सभापति प्रतिनिधि कन्हैया जी ने नवनियुक्त थानाध्यक्ष अनिल पांडे का किया स्वागत।

उप सभापति प्रतिनिधि कन्हैया जी ने नवनियुक्त थानाध्यक्ष अनिल पांडे का किया स्वागत। (Newly appointed Police Station President Anil Pandey welcomed In Mokama)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा नवनियुक्त थानाध्यक्ष अनिल पांडे का उप सभापति प्रतिनिधि कन्हैया जी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।कन्हैया जी ने मोकामा में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन दिया । कन्हैया जी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार,पिंटू कुमार, बबलू कुमार ,गुंजन कुमार थानाध्यक्ष अनिल पांडे को बधाई देने के लिए थाना परिसर आये हुए थे । कन्हैया जी ने थानाध्यक्ष अनिल पांडे को अपना मोबाइल नम्बर देते हुए कहा की वह हर सम्भव मदद को तैयार हैं । (Newly appointed Police Station President Anil Pandey welcomed In Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Newly appointed Police Station President Anil Pandey welcomed In Mokama
विज्ञापन

यह सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य है कि न्याय उचित और निष्पक्ष रूप से दिया जाए। (It is their duty to ensure that justice is delivered fairly and impartially)

कन्हैया जी ने इस बात पर जोर दिया कि समाज में सद्भाव और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सभी व्यक्तियों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है। इसे खुले संवाद को बढ़ावा देकर, सहानुभूति को प्रोत्साहित करके और विविधता को अपनाकर हासिल किया जा सकता है। (Mokama Police Station Inspector Anil Pandey)उन्होंने स्वीकार किया कि संघर्ष और विवाद अपरिहार्य हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य है कि न्याय उचित और निष्पक्ष रूप से दिया जाए। (Newly appointed Police Station President Anil Pandey welcomed In Mokama)

जो व्यक्ति गलत प्रवृत्ति तथा अपराधिक किस्म के हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।(People who are of wrong nature and criminal nature will not be spared at any cost.)

इस अवसर पर नवनियुक्त थानाध्यक्ष अनिल पांडे (Mokama Police Station Inspector Anil Pandey)ने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए सामाजिक लोगों के साथ सक्रिय जुड़ाव की आवश्यकता होती है। सामाजिक लोगों और सामान्य नागरिकों के साथ मजबूत संबंध बनाने से उन्हें उनकी चिंताओं को बेहतर ढंग से समझने और सहयोगात्मक रूप से काम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि जो व्यक्ति गलत प्रवृत्ति तथा अपराधिक किस्म के हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न्याय बिना किसी पक्षपात या दुराग्रह के दिया जाएगा। (Newly appointed Police Station President Anil Pandey welcomed In Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama