मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह का मोकामा में तूफानी दौरा

मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह का मोकामा में तूफानी दौरा। (Munger MP Rajeev Ranjan Singh alias Lalan Singh stormy tour in Mokama)

बिहार।पटना।मोकामा।मुंगेर सांसद और जनता दल यूनाइटेड के राष्टीय अध्यक्ष ललन सिंह का कल 14 नवम्बर को मोकामा नगर परिषद में तूफानी दौरा है । वह एक दिन में लगभग आधा दर्जन जगहों पर सभा करने जा रहे हैं .जदयू जिला संगठन के अध्यक्ष अशोक चन्द्रवंशी ने बताया कि 14 नवम्बर को सुबह 11 बजे शिवनार के बहुचर्चित पेट्रोल पंप से उनका कार्यक्रम शुरू हो जायेगा ।यंही से सेकड़ों मोटर सायकिल सवार कार्यकर्ता उनके साथ हो जायेंगे और क्षेत्र भ्रमण करेंगे । (Munger MP Rajeev Ranjan Singh alias Lalan Singh stormy tour in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Munger MP Rajeev Ranjan Singh alias Lalan Singh stormy tour in Mokama
विज्ञापन

ललन सिंह का लक्ष्य स्थानीय निवासियों द्वारा उठाए गए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों और चिंताओं को संबोधित करना है(Lalan Singh aims to address various important issues and concerns raised by local residents)

मोकामा नगर परिषद के अपने दौरे के दौरान, ललन सिंह का लक्ष्य स्थानीय निवासियों द्वारा उठाए गए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों और चिंताओं को संबोधित करना है। उनके दौरे का तूफ़ानी होना इस बात का संकेत है कि वह मोकामा नगर परिषद की समस्याओं को लेकर कितना गंभीर हैं।सुबह 11 बजे शिवनार के प्रसिद्ध नटराज पेट्रोल पंप से अपने दिन की शुरुआत करते हुए ललन सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार सैकड़ों उत्साही पार्टी कार्यकर्ता होंगे। क्षेत्र का दौरा करते समय, ललन सिंह विभिन्न समूहों और व्यक्तियों के साथ बैठक करने के लिए मोकामा के भीतर कई स्थानों पर रुकेंगे। ये बैठकें उन्हें स्थानीय लोगों की शिकायतों और आकांक्षाओं को सीधे सुनने का अवसर प्रदान करेंगी। (Munger MP Rajeev Ranjan Singh alias Lalan Singh stormy tour in Mokama)

रेलवे कोलोनी के दुर्गा स्थान प्रांगण में सांसद वार्ड 4 और 5 की जनता के साथ संवाद स्थापित करेंगे ।(The MP will communicate with the people of Ward 4 and 5 in the Durga Sthan courtyard of Railway Colony)

मोकामा थाना चौक ,बाज़ार चौक, गौशाला रोड, शहीद द्वार होते हुए वह फारसी मोहल्ला कब्रिस्तान के सामने वाले पार्क में वह कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे और उनका दुःख दर्द समझेंगे।यंहा वह वार्ड न. 1, 2, 3,6,7,8 और 9 के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।उसके बाद वह मोकामा के रामरतन सिंह महविद्यालय के पास वह वार्ड न. 18,19 की जनता का दुःख दर्द सुनेंगे और उसका समाधान करने की कोशिश करेंगे। रेलवे कोलोनी के दुर्गा स्थान प्रांगण में सांसद वार्ड 4 और 5 की जनता के साथ संवाद स्थापित करेंगे । (Munger MP Rajeev Ranjan Singh alias Lalan Singh stormy tour in Mokama)

ललन सिंह का मकसद सिर्फ चुनौतियों को समझना नहीं है बल्कि उसका तात्कालिक और स्थायी रूप से समाधान करना भी है(Lalan Singh’s aim is not only to understand the challenges but also to solve them immediately and permanently)

उसके बाद वह वार्ड न. 24,25 और 28 की जनता से संवाद करने के लिए राजीव गुप्ता जी के घर पर उपलब्ध होंगे । मोकामा घाट दुर्गा मंदिर में वह वार्ड न. 26,27 की जनता को सम्बोधित करेंगे ।साई मन्दिर के पास उनका कार्यक्रम होगा जंहा वह वार्ड 20,21 और 22 की जनता से संवाद स्थापित करेंगे ।उनके संवाद में बुनियादी ढांचे के विकास, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं, शिक्षा, रोजगार के अवसरों और कृषि सुधारों सहित कई विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है। ललन सिंह का मकसद सिर्फ चुनौतियों को समझना नहीं है बल्कि उसका तात्कालिक और स्थायी रूप से समाधान करना भी है । (Munger MP Rajeev Ranjan Singh alias Lalan Singh stormy tour in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama