महारानी लैब लेकर आया है सुनहरा ऑफर
महारानी लैब लेकर आया है सुनहरा ऑफर ।(Maharani Lab has brought a golden offer)
बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा के गौशाला रोड अव्स्तिथ महारानी लैब (Maharani Lab) महज 850 रूपये के मामूली शुल्क में सम्पूर्ण बॉडी की जांच का सुनहरा ऑफर लेकर आया है .इस सम्पूर्ण स्वास्थ्य जाँच में ब्लड शुगर टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट, ब्लड टेस्ट,थाइरोइड आदि की जाँच की जाएगी । (Maharani Lab has brought a golden offer)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
आने वाली 26 मई को महारानी लैब ,गौशाला रोड ,मोकामा में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जा रहा है।(Health camp is being organized on 26th May at Maharani Lab, Gaushala Road, Mokama.)
आने वाली 26 मई को महारानी लैब (Maharani Lab),गौशाला रोड ,मोकामा में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जा रहा है जिसमें आप यह सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।स्वास्थ्य कैम्प में इस फायदे का लाभ उठाने के लिए इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं 7764032314. 8864093806 (Maharani Lab has brought a golden offer)
यह ऑफर मोकामावासियों के लिए न सिर्फ सुविधाजनक है, बल्कि किफायती भी है।(This offer is not only convenient for the residents of Mokama, but is also economical.)
यह ऑफर मोकामावासियों के लिए न सिर्फ सुविधाजनक है, बल्कि किफायती भी है। इस अवसर का लाभ उठाकर, आप पटना जैसी लंबी दूरी की यात्रा किए बिना या बड़ी राशि खर्च किए बिना अपने स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित कर सकते हैं। किसी भी संभावित स्वास्थ्य समस्या का शीघ्र पता लगाने के लिए नियमित जांच आवश्यक है। अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और स्वस्थ भविष्य की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के इस सुनहरे अवसर को न चूकें। महारानी लैब (Maharani Lab)में आज ही अपने पूरे शरीर की जांच का समय निर्धारित करें! (Maharani Lab has brought a golden offer)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं