भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि ।(BJP workers paid tribute to Sushil Modi)

बिहार।पटना।मोकामा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi)के असामयिक निधन पर मोकामा विधानसभा के घोसवरी मंडल “करकाईन” में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दल के महामंत्री श्री राधामोहन कश्यप जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें मंडल के प्रभारी एवं भाजपा नेता बैकुण्ठ नारायण झा ने उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया । (BJP workers paid tribute to Sushil Modi)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

BJP workers paid tribute to Sushil Modi
विज्ञापन

श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक शामिल हुए।(A large number of party workers, supporters and well-wishers attended the tribute meeting)

श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक शामिल हुए, जो दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए थे । श्री राधामोहन कश्यप ने सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए पार्टी और बिहार राज्य में श्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi)के योगदान के बारे में बात की।श्री बैकुण्ठ नारायण झा ने कहा बीमारु राज्य से बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने वाले , बिहार के नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्री सुशील कुमार मोदी जी के अचानक निधन से पार्टी को और बिहार को जो क्षति हुआ है उसे पूरा करना कठिन है । (BJP workers paid tribute to Sushil Modi)

बैठक के दौरान कई वक्ताओं ने श्री सुशील कुमार मोदी के साथ काम करने की अपनी यादें साझा कीं और उनके नेतृत्व गुणों की प्रशंसा की।(During the meeting many speakers shared their memories of working with Shri Sushil Kumar Modi and praised his leadership qualities.)

बैठक के दौरान कई वक्ताओं ने श्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi)के साथ काम करने की अपनी यादें साझा कीं और उनके नेतृत्व गुणों की प्रशंसा की। उन्होंने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और बिहार के विकास की दिशा में काम करके उनकी विरासत को जारी रखने का संकल्प लिया।श्रद्धांजलि सभा का माहौल गमगीन था फिर भी पार्टी सदस्यों के बीच एकता और दृढ़ संकल्प की भावना भरी हुई थी। सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमलोग श्री सुशील कुमार मोदी की विरासत को हमेशा याद रखेंगे । श्रद्धांजलि सभा में राकेश कुमार उर्फ हनुमान जी उदय कुमार कृष्ण मुरारी अरविंद केवट सहित भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद हुए और अपने नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । (BJP workers paid tribute to Sushil Modi)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

BJP workers paid tribute to Sushil Modi
विज्ञापन

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama