कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और थानाध्यक्ष अनिल पांडे को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला प्रशस्ति पत्र
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और थानाध्यक्ष अनिल पांडे को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला प्रशस्ति पत्र । (Executive Officer Mukesh Kumar Police Station Head Anil Pandey received citation for excellent work)
बिहार।पटना।मोकामा।राजधानी पटना के प्रतिष्ठित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित प्रेरणा सह सम्मान समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर था जिसने मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और मोकामा थानाध्यक्ष अनिल पांडे के अनुकरणीय समर्पण और प्रतिबद्धता को मान्यता दी। इस कार्यक्रम में पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि और जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर इनदोनों अधिकारीयों को सम्मानित किया गया।मुकेश कुमार और अनिल पांडे दोनों को अपनी-अपनी भूमिकाओं के प्रति अटूट समर्पण के लिए सराहना के प्रतीक के रूप में प्रशस्ति पत्र दिया गया। अपने कर्तव्यों को पूरा करने में उनके अथक प्रयासों ने मोकामा के नागरिक बुनियादी ढांचे और सुरक्षा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। (Executive Officer Mukesh Kumar Police Station Head Anil Pandey received citation for excellent work)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में मुकेश कुमार ने निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है(As Executive Officer, Mukesh Kumar has played an important role in implementing various developmental projects aimed at improving the quality of life of the residents.)
मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में मुकेश कुमार ने निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।तीज त्योहारों सहित नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले सभी महत्वपूर्ण समारोहों में मुकेश कुमार की भूमिका अतुलनीय रही है।हर पर्व त्यौहार में उन्होंने सावधानी पूर्वक योजना बना कर काम किया और यही वजह रहा कि उनके कार्यकाल के दौरान हर तीज त्यौहार में शांति रही और लोगों ने श्रद्धापूर्वक त्यौहार मनाया। उनके नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा कई जनहित के कार्य किये गये जो सालों तक लोगों के दिलों में दर्ज रहेंगे । (Executive Officer Mukesh Kumar Police Station Head Anil Pandey received citation for excellent work)
श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित प्रेरणा सह सम्मान समारोह के दौरान मोकामा थानाध्यक्ष अनिल पांडे को प्रतिष्ठित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया(Mokama police station incharge Anil Pandey was honored with a prestigious citation during the inspiration cum honor ceremony organized at Shri Krishna Memorial Hall.)
मोकामा थानाध्यक्ष अनिल पांडे ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही वैसी लोकप्रियता हासिल कर ली जो अन्य अधिकारी अपने पुरे कार्यकाल में भी हासिल नहीं कर पाते ।श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित प्रेरणा सह सम्मान समारोह के दौरान मोकामा थानाध्यक्ष अनिल पांडे को प्रतिष्ठित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पटना के भव्य श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन अधिकारीयों को पहचानना और उनकी सराहना करना था जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के प्रति असाधारण समर्पण और प्रतिबद्धता प्रदर्शित की थी। (Executive Officer Mukesh Kumar Police Station Head Anil Pandey received citation for excellent work)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं