मोकामा नगर परिषद के वार्ड पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों ने किया मोकामा थाना के नव नियुक्त इंस्पेक्टर अनिल पांडे का स्वागत।

मोकामा नगर परिषद के वार्ड पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों ने किया मोकामा थाना के नव नियुक्त इंस्पेक्टर अनिल पांडे का स्वागत। (Ward councilors and councilor representatives of Mokama welcomed newly appointed Inspector Anil Pandey)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा नगर परिषद के वार्ड पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों ने मोकामा थाने के नवनियुक्त इंस्पेक्टर अनिल पांडे से मिलकर पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वार्ड पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों ने अपने वार्ड की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने में नगर परिषद की स्थानीय सरकार और पुलिस बल के बीच एक मजबूत साझेदारी के महत्व को समझा और नव नियुक्त इंस्पेक्टर अनिल पांडे से इस पर विस्तृत रूप से चर्चा की । (Ward councilors and councilor representatives of Mokama welcomed newly appointed Inspector Anil Pandey)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Ward councilors and councilor representatives of Mokama welcomed newly appointed Inspector Anil Pandey
विज्ञापन

शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय अधिकारियों और मोकामा के निवासियों दोनों के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।(Keeping the peace requires the collective efforts of both the local authorities and the residents of Mokama)

वार्ड न. 9 के वार्ड पार्षद धीरज कुमार ने कहा कि मोकामा में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए हमलोग हर सम्भव सहयोग करेंगे। धीरज कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि समुदाय के विकास और भलाई के लिए शांति अत्यंत महत्वपूर्ण है। पार्षद धीरज कुमार ने स्वीकार किया कि शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय अधिकारियों और मोकामा के निवासियों दोनों के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। (Ward councilors and councilor representatives of Mokama welcomed newly appointed Inspector Anil Pandey)

शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा ।(We all have to make concerted efforts to ensure a peaceful environment)

वार्ड न. 3 के वार्ड पार्षद सब्बीर कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा । वार्ड न. 8 के वार्ड पार्षद रंजन कुमार ने मोकामा में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक समूहों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। वार्ड न. 18 के वार्ड पार्षद सोनू कुमार ने मोकामा में सुरक्षा उपाय बढ़ाने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का वादा किया। पार्षद प्रतिनिधि कुंदन कुमार ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति बढाने , कड़ी निगरानी प्रणाली लागू करने से किसी भी अपराधी पर तुरंत कार्रवाई सम्भव हो सकता है । (Ward councilors and councilor representatives of Mokama welcomed newly appointed Inspector Anil Pandey)

मोकामा थाने के नवनियुक्त इंस्पेक्टर अनिल पांडे से मिलकर पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।(Met the newly appointed Inspector Anil Pandey of Mokama police station and welcomed him with a bouquet)

इस अवसर पर नगर परिषद मोकामा के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार,प्रधान लिपिक संजीव कुमार ,स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर छतिन्द्र प्रसाद सिंह,वार्ड न. 9 के वार्ड पार्षद धीरज कुमार,वार्ड न. 18 के वार्ड पार्षद सोनू कुमार,वार्ड न.3 के वार्ड पार्षद सब्बीर कुमार,वार्ड न. 8 के वार्ड पार्षद रंजन कुमार ,वार्ड न. 11 के पार्षद प्रतिनिधि रौशन कुमार,वार्ड न. 7 के पार्षद प्रतिनिधि भोला कुमार, वार्ड न. 25 के पार्षद प्रतिनिधि वैशाली , वार्ड न. 19 के पार्षद प्रतिनिधि कुंदन कुमार, वार्ड न. 20 के पार्षद प्रतिनिधि जीतू सिंह, वार्ड न. 21 के पार्षद प्रतिनिधि महेश प्रसाद सिंह , वार्ड न. 27 के पार्षद प्रतिनिधि विमल कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्तिथ थे। (Ward councilors and councilor representatives of Mokama welcomed newly appointed Inspector Anil Pandey)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama