शर्मसार है तिरंगा भ्रष्ट अधिकारियों की काली करतूतों से।
शर्मसार है तिरंगा भ्रष्ट अधिकारियों की काली करतूतों से। (Tiranga is ashamed from the black deeds of corrupt officials)
बिहार।पटना।मोकामा।देश की स्वतंत्रता के लिए सालों साल तक काल कोठरी में अपना जीवन खपा देने वाले स्वतंत्रता सेनानी के बच्चे अपने पूज्य दादा के उस पैतृक आवास की कोठरी को बचा पाने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। जिस कोठरी में स्वतंत्रता सेनानी का बचपन जवानी और बुढ़ापा गुजरा।उनका घर गवाह है अंग्रेजों के खिलाफ रचे गए सेकड़ों षड्यंत्र का। आजादी के उन दिवानो का वह आवास जंहा अंग्रेजों के खिलाफ सेकड़ों क्रन्तिकारी गुप्त योजनायें बनाते थे।जिस घर से आजादी के दीवानों का जत्था गिरफ्तार हुआ था और देश की आजादी तक काल कोठरी की सजा काटता रहा। जिसने अंग्रेजों से देश को स्वतंत्र करवाया आज उनके आवास पर कुछ भूमाफियों के साथ मिलकर भ्रष्ट अधिकारी षड्यंत्र रच रहे हैं । (Tiranga is ashamed from the black deeds of corrupt officials)मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
जिनका सिर कभी गर्व से ऊंचा हुआ करता था, अब शर्म और बेबसी के गहरे बोझ तले दबा हुआ है । (Whose head was once held high in pride, is now buried under the deep weight of shame and helplessness)
मोकामा प्रखंड कार्यालय के प्रांगन में स्वर्णाक्षरों में भले ही उनका नाम अंकित हो मगर आजादी के उस सिपाही के घर को भूमाफियों द्वारा कब्जा करवाने की हर कोशिश में जुटे हैं भ्रष्ट अधिकारी प्रखंड के पापी और कुछ दलाल।देश को मिली आजादी अब विश्वासघात और भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है। इन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चे, जिनका सिर कभी गर्व से ऊंचा हुआ करता था, अब शर्म और बेबसी के गहरे बोझ तले दबा हुआ है। (Tiranga is ashamed from the black deeds of corrupt officials)देश की आजादी के लिए लड़ने वालों का घर उन्हीं लोगों द्वारा अपवित्र कर दिया गया है जिन्हें इसकी रक्षा का जिम्मा सौंपा गया था। (The home of those who fought for the country’s freedom has been desecrated by the very people who were entrusted with the duty of protecting it)
पैतृक निवास, जो कभी देश की आजादी के लिए लड़ने वालों के लिए एक सुरक्षित स्थान था, उन्हीं लोगों द्वारा अपवित्र कर दिया गया है जिन्हें इसकी रक्षा का जिम्मा सौंपा गया था। कुछ लालची अधिकारी, जिनका उद्देश्य न्याय को कायम रखना और अपने पूर्वजों द्वारा किए गए बलिदानों का सम्मान करना था, ने इसके बजाय लालच और शक्ति के आगे घुटने टेक दिए हैं।भू-माफिया, जो अपनी अवैध गतिविधियों और विरासत की उपेक्षा के लिए जाने जाते हैं, ने पैतृक घर की जीर्ण-शीर्ण अवस्था में एक अवसर देखा। उन्होंने व्यक्तिगत लाभ के लिए संपत्ति के ऐतिहासिक महत्व का फायदा उठाने के लिए भ्रष्ट अधिकारीयों के साथ मिलीभगत की। इस अपवित्र गठबंधन के परिणामस्वरूप स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को उनके उचित सम्मान स्थान से विस्थापित होना पड़ा हैं ।इन बहादुर सेनानियों के वंशज अपने पूज्य दादा की विरासत के प्रति प्रेम और आज जिस कठोर वास्तविकता का सामना कर रहे हैं, उसके बीच खुद को फंसा हुआ पाते हैं। (Tiranga is ashamed from the black deeds of corrupt officials)मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं