कौन है पंडारक का पापी जिसने 14 साल की बच्ची की गोली मरकर हत्या कर दी

कौन है पंडारक का पापी जिसने 14 साल की बच्ची की गोली मरकर हत्या कर दी । (The sinner of Pandarak who shot dead a 14 year old girl)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा विधानसभा अंतर्गत पंडारक में एक अपराधी ने सिर्फ सिगरेट नहीं देने पर एक मासूम बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी।पंडारक थाना क्षेत्र के मझला बिगहा गांव में सोमवार की रात ये वारदात हुई। 14 वर्षीय कुमकुम कुमारी अपने पिताजी की परचून की दुकान पर बैठी थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच कुछ बदमाश सिगरेट मांगने आए। लड़की ने कहा की हम सिगरेट नहीं बेचते, जिससे वे बदमाश नाराज हो गए। गुस्साए बदमाशों ने लड़की को गोली मार दी और वंहा से भाग गए। (The sinner of Pandarak who shot dead a 14 year old girl)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

The sinner of Pandarak who shot dead a 14 year old girl
विज्ञापन

पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है(Police said that the criminals involved in the murder have been identified)

स्थानीय लोगों के साथ मिलकर परिजनों ने घायल लड़की को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है। घटना के बाद से ही ये बदमाश फरार हैं । पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। (The sinner of Pandarak who shot dead a 14 year old girl)

बदमाशों की पहचान लल्लू कुमार पिता सूर्यदेव यादव गावं मझला बिगहा के रूप में की गई ।(The miscreants were identified as Lallu Kumar, father Suryadev Yadav, village Majhla Bigha)

बदमाशों की पहचान लल्लू कुमार पिता सूर्यदेव यादव गावं मझला बिगहा के रूप में की गई जो घटना के बाद से फरार है ।पंडारक की यह दुखद घटना संवेदनहीन हिंसा में चिंताजनक वृद्धि और सख्त कानून की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है। यह देखना बेहद निराशाजनक है कि एक 14 साल की बच्ची की जिंदगी को सिगरेट जैसी मामूली चीज के लिए बर्बाद कर दिया जाता है। (The sinner of Pandarak who shot dead a 14 year old girl)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama