जदयू किसान प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष बने रामानंद सिंह बधाई देने वालों का लगा ताँता।

जदयू किसान प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष बने रामानंद सिंह बधाई देने वालों का लगा ताँता। (Ramanand Singh became the city president of JDU Kisan Cell)

बिहार।पटना।मोकामा।जदयू किसान प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष के रूप में रामानंद सिंह की नियुक्ति की खबर फैलते ही मोकामा में उत्साह और प्रशंसा की लहर दौड़ गई है । हर तरफ से बधाई संदेश आने लगे, क्योंकि जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने किसानों के अधिकारों और कल्याण के लिए उनके समर्पण और नेतृत्व को पहचाना।साथी पार्टी के सदस्य, स्थानीय राजनेता और कृषि क्षेत्र के प्रभावशाली लोग सबसे पहले हार्दिक बधाई देने वालों में से थे। उन्होंने किसानों के अधिकारों की वकालत करने, उनकी उपज के उचित मूल्य के लिए लड़ने और पानी और बिजली जैसे आवश्यक संसाधनों तक पहुंच सुनिश्चित करने में रामानंद सिंह के अथक प्रयासों को स्वीकार किया। (Ramanand Singh became the city president of JDU Kisan Cell)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Ramanand Singh became the city president of JDU Kisan Cell
विज्ञापन

बधाई देने वालों का तांता केवल राजनीतिक हलकों तक ही सीमित नहीं था। (The outpouring of congratulations was not confined to political circles only.)

बधाई देने वालों का तांता केवल राजनीतिक हलकों तक ही सीमित नहीं था। पड़ोसी गाँवों के किसान, जिन्होंने रामानंद सिंह की अपने उद्देश्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को प्रत्यक्ष रूप से देखा था, अपना आभार और समर्थन व्यक्त करने के लिए उमड़ पड़े। उन्होंने उन्हें रोज़मर्रा की चुनौतियों के बीच आशा की किरण के रूप में देखा।मोकामा नगर परिषद के सभापति निलेश कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर उनकी नियुक्ति पर बधाई दिया ।सभापति ने कहा कि रामानंद सिंह किसानों के हक में सदा मुखर रहे हैं जदयू के किसान प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति से नगर परिषद के किसानों को आवाज़ मिलेगी ।मोकामा शिक्षक संघ नगर मंडल के अध्यक्ष मनीष कुमार, मोकामा व्यापर मंडल के अध्यक्ष बरिन्द्र प्रसाद सिंह,सामाजिक कार्यकर्त्ता भाई सुमन सिंह, फूलचंद महतों आदि ने भी रामानंद सिंह को किसान प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई दिया । (Ramanand Singh became the city president of JDU Kisan Cell)

उन्होंने नीतीश कुमार के प्रयासों की सराहना की और इसके निरंतर विकास के लिए पूरे दिल से योगदान देने का संकल्प लिया।(He appreciated the efforts of Nitish Kumar and pledged to contribute wholeheartedly for its continued development)

रामानंद सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि वह इस नामांकन को लोगों के प्रति एक जिम्मेदारी मानते हैं और उनके कल्याण के लिए अथक प्रयास करने का वादा किया। रामानंद सिंह ने पार्टी द्वारा उन पर जताए गए भरोसे को स्वीकार किया और इसके मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने की कसम खाई। रामानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया । उन्होंने बिहार को एक प्रगतिशील राज्य में बदलने के लिए नीतीश कुमार के प्रयासों की सराहना की और इसके निरंतर विकास के लिए पूरे दिल से योगदान देने का संकल्प लिया। (Ramanand Singh became the city president of JDU Kisan Cell)

उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की भी सराहना की ।(He also praised National President Rajeev Ranjan Singh alias Lalan Singh)

रामानंद सिंह ने अपने पूरे राजनीतिक सफर में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की भी सराहना की । उन्होंने पार्टी की विचारधारा के प्रति ललन सिंह के समर्पण को स्वीकार किया और इसके साथ जुड़ने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही रामानंद सिंह ने लगातार प्रोत्साहन और उनकी क्षमताओं पर विश्वास के लिए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को धन्यवाद दिया । उन्होंने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में कुशवाह के प्रयासों को मान्यता दी और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की कसम खाई। (Ramanand Singh became the city president of JDU Kisan Cell)

मोकामा के वार्ड न.20 धौरानी टोला के निवासी रामानंद सिंह एक जाने माने सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं।(Ramanand Singh, a resident of Ward No.20 Dhaurani Tola of Mokama, is a well-known social worker.)

मोकामा के वार्ड न.20 धौरानी टोला के निवासी रामानंद सिंह एक जाने माने सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं । लोग इन्हें इनके विवेकपूर्ण और चतुराई से निर्णय लेने की क्षमता के कारन प्यार से माथा सिंह भी कहते हैं ।जमीनी कार्यकर्ता के रूप में माथा सिंह करीब 2 दशकों से सक्रिय हैं और जनसेवा से जुड़े हुए हैं ।इन्हें जदयू किसान प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष बनाये जाने पर स्थानीय लोग काफी खुश हैं।एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई दे रहे हैं । (Ramanand Singh became the city president of JDU Kisan Cell)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama