निर्ल्लज नेता और निकम्मे अधिकारीयों ने मोकामा को प्यास का कुआँ बना दिया।

निर्ल्लज नेता और निकम्मे अधिकारीयों ने मोकामा को प्यास का कुआँ बना दिया । (Pure Drinking Water Insurance Fail In Mokama due to sins of the incompetent officials)

बिहार।पटना।मोकामा। निर्ल्लज नेताओं और अक्षम अधिकारियों ने मोकामा को निराशा और जड़ता के कुएं में बदल दिया है।एक येसा अँधा कुआँ जंहा पानी नहीं प्यास (Drinking Water Insurance Fail)पलती है। एक समय आशाजनक संभावनाओं वाला एक संपन्न शहर, अब यह भ्रष्ट शासन और अयोग्यता के परिणामों के प्रमाण के रूप में खड़ा है।कभी मोकामा के सभी वार्डों में 3-3 समय सुबह दोपहर शाम शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होती थी।पर्व त्यौहार शादी व्याह के अवसर पर तो मनमाना पानी मिलता था शहर को।आज स्तिथि इतनी भयावह है कि पेयजल का नाम सुनते ही मोकामा वासी अधिकारीयों और नेताओं को गाली गलोज करने लगते हैं ।पहले दो जलमिनार थे तो पूरा मोकामा पानी से थय थय था आज शहर में 5 बड़े जल मीनार दो दर्जन से ज्यादा मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के जलमिनार और नलकूप लगाये गये परन्तु परिणाम ढाक के तीन पात। (Pure Drinking Water Insurance Fail In Mokama due to sins of the incompetent officials)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Pure Drinking Water Insurance Fail In Mokama due to sins of the incompetent officials
विज्ञापन

आज मोकामा भीषण जल संकट झेलने को मजबूर है। (Today Mokama is forced to face severe water crisis)

अयोग्य अधिकारियों के पाप के कारण आज पूरा मोकामा शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहा है। स्वच्छ और सुरक्षित पानी तक पहुंच की कमी एक गंभीर मुद्दा बन गई है, जो पूरे समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण को प्रभावित कर रही है। उनकी लापरवाही के परिणाम गंभीर हैं, क्योंकि निवासियों को पीने योग्य पानी(Drinking Water Insurance Fail) की तलाश में दूषित स्रोतों पर निर्भर रहने या लंबी दूरी तय करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।इन अधिकारियों की अक्षमता के कारण अनेक समस्याएं उत्पन्न हुई हैं।पहले पुरानी पाइपलाइनों को अपने लालच में नये से बदल दिया ,2 की जगह 5 जलमिनार का निर्माण करवाया गया । इस पुरे कार्यों का ठेका लालची अधिकारीयों नकारे नेताओं की मिलीभगत से भर्स्ट ठीकेदार को थाली में पडोस कर दे दिया गया और परिणाम आज मोकामा भीषण जल संकट झेलने को मजबूर है । इतना घटिया निर्माण शायद ही पुरे बिहार में कंही हुआ हो ।इनलोगों के कुकर्मों की सजा मोकामा वासी अगले 50 सालों तक भोगेंगे । (Pure Drinking Water Insurance Fail In Mokama due to sins of the incompetent officials)

दूषित पानी के सेवन से बच्चे बार-बार बीमारियों से पीड़ित होते हैं ।(Children often suffer from diseases due to consumption of contaminated water)

इसका परिणाम मोकामा के कमजोर वर्गों में सबसे अधिक तीव्रता से महसूस किया जा रहा है जो अपना निजी बोरिंग लगवाने में सक्षम नहीं हैं । दूषित पानी (Drinking Water Insurance Fail)के सेवन से बच्चे बार-बार बीमारियों से पीड़ित होते हैं, जिससे उनकी वृद्धि और विकास में बाधा आती है। महिलाएं अपने परिवार के लिए पानी लाने के लिए हर दिन लंबी दूरी तक चलने का बोझ उठाती हैं, और इस प्रक्रिया में अक्सर शैक्षिक या आर्थिक अवसरों का त्याग कर देती हैं। (Pure Drinking Water Insurance Fail In Mokama due to sins of the incompetent officials)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama