मोकामा के लाल का कमाल बना दिया सबसे सस्ता 3D प्रिंटर

मोकामा के लाल का कमाल बना दिया सबसे सस्ता 3D प्रिंटर । (Prince Raj Son Of Mokama created the cheapest 3D printer)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के लाल प्रिंस राज ने बिहार इनोवेशन चैलेंज – 2023 में सबसे सस्ते मिनी 3D प्रिंटर का किया प्रदर्शन ,सभी ने इसकी प्रतिभा को सराहा । बिहार इनोवेशन चैलेंज एक अखिल भारतीय इनोवेशन चैलेंज है जो स्टार्टअप बिहार, उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य सभी स्तरों पर नवाचार को बढ़ावा देना और सफल उद्यमों के माध्यम से इन नवाचारों का व्यावसायीकरण करना है।इसमें बीआईसी छात्रों, इनोवेटर्स, स्टार्टअप्स, रिसर्च स्कॉलर्स से आवेदन आमंत्रित करता है ।

(Prince Raj Son Of Mokama created the cheapest 3D printer)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Prince Raj Son Of Mokama created the cheapest 3D printer
विज्ञापन

स्थानीय लोग और परिजन प्रिंस राज की सफलता पर एक दुसरे को बधाईयाँ दे रहे हैं । (Dear people and family are congratulating each other on the success of Prince Raj)

प्रिंस राज मोकामा के वार्ड न.14 का निवासी है ,इसके पिता शेलेन्द्र कुमार, चाचा कुंदन कुमार उसकी इस उपलब्धि पर वेहद खुश हैं ।स्थानीय लोग और परिजन प्रिंस राज की सफलता पर एक दुसरे को बधाईयाँ दे रहे हैं ।मोकामा के इस युवा प्रतिभाशाली बेटे प्रिंस राज ने अपने सस्ते मिनी 3D प्रिंटर से सभी का ध्यान खींचा। उनके इनोवेशन ने न केवल जजों को प्रभावित किया बल्कि कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से सराहना भी बटोरी। इस सम्मान से न केवल लाल प्रिंस राज का आत्मविश्वास बढ़ा, बल्कि बिहार के अंदर मौजूद अपार संभावनाओं पर भी लोगों को अपनी ओर खींचा। (Prince Raj Son Of Mokama created the cheapest 3D printer)

बीआईसी-2023 एक ऐसा मंच है जिसका उद्देश्य बिहार राज्य में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। (BIC-2023 is a platform that aims to promote the culture of innovation and entrepreneurship in the state of Bihar)

ज्ञात हो कि बिहार इनोवेशन चैलेंज (बीआईसी-2023) एक ऐसा मंच है जिसका उद्देश्य बिहार राज्य में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह छात्रों, नवप्रवर्तकों, स्टार्टअप्स और अनुसंधान विद्वानों को अपने अभूतपूर्व विचारों और आविष्कारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता।स्टार्टअप बिहार, बिहार सरकार के तहत उद्योग विभाग की एक पहल, व्यक्तियों को अपने नवीन विचारों को सफल उद्यमों में बदलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नवाचार चुनौती का आयोजन करती है। प्राथमिक उद्देश्य सभी स्तरों पर नवाचार को बढ़ावा देना और इन नवाचारों को प्रभावी ढंग से व्यावसायीकरण करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। (Prince Raj Son Of Mokama created the cheapest 3D printer)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama