नालंदा में जदयू पोलिंग एजेंट की हत्या
नालंदा में जदयू पोलिंग एजेंट की हत्या ।(JDU polling agent murdered in Nalanda)
बिहार।पटना।मोकामा। कल 4 जून को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024)के नतीजे आने वाले हैं उससे पहले चुनावी रंजिश तेज़ हो गई है।नितीश कुमार का गढ़ कहे जाने वाले नालंदा के परवलपुर थाना क्षेत्र में जदयू के पोलिंग एजेंट रहे अनिल कुमार, पिता स्वर्गीय ब्रह्मदेव प्रसाद की तेज़ धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई।परिजनों ने बताया की अनिल लोकसभा चुनाव के दौरान जदयू उम्मीदवार के लिए पोलिंग एजेंट बने थे।उन्हें इसके लिए धमकी भी दिया गया था। (JDU polling agent murdered in Nalanda)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
कई लोगों ने चुनावों के बाद बढ़ती हिंसा पर नाराजगी और चिंता व्यक्त की है।(Many have expressed anger and concern over the increasing post-poll violence)
इस घटना ने स्थानीय समुदाय में खलबली मच गई है, कई लोगों ने चुनावों के बाद बढ़ती हिंसा पर नाराजगी और चिंता व्यक्त की है। पुलिस ने अपराधी को पकड़ने और उसे न्याय के कटघरे में लाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अनिल कुमार की दुखद मौत ने हिंसा के ऐसे बेतुके कृत्यों को रोकने के लिए चुनाव के मौसम में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की आवश्यकता को उजागर किया है। (Lok Sabha Elections 2024) (JDU polling agent murdered in Nalanda)
जदयू कार्यकर्ता की हत्या की खबर सुनते ही जेडीयू सांसद व एनडीए उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुचे।(On hearing the news of the murder of JDU worker, JDU MP and NDA candidate Kaushalendra Kumar reached Sadar Hospital)
जदयू कार्यकर्ता की हत्या की खबर सुनते ही जेडीयू सांसद व एनडीए उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुचे और कहा है कि इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ अनिल कुमार के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।उन्होंने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश भी पुलिसकर्मियों को दिया है। (Lok Sabha Elections 2024) (JDU polling agent murdered in Nalanda)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं