हथुआ राज के वंशज जितेन्द्र प्रताप शाही की संदिग्ध मौत
हथुआ राज के वंशज जितेन्द्र प्रताप शाही की संदिग्ध मौत (Suspicious death of Jitendra Pratap Shahi, a descendant of Hathua State)
बिहार।पटना।मोकामा। बिहार के राजशाही घरानों में से एक हथुआ राज से आज एक बुरी खबर सामने आ रही है। इस राज घराने से ताल्लुक रखने वाले जिंतेंद्र प्रताप शाही उर्फ इंजीनियर साहब का शव हथुआ स्टेट कम्पाउंड स्तिथ उनके आवास से बरामद हुआ है।जिंतेंद्र प्रताप शाही राजधानी पटना के एक पॉश इलाके में रहते थे। हथुआ के स्थानीय शाही मार्केट में उनकी बड़ी सम्पति थी जिसकी देखरेख को लेकर वह बराबर हथुआ जाते रहते थे। (Suspicious death of Jitendra Pratap Shahi, a descendant of Hathua State)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
जिंतेंद्र प्रताप शाही का शव उनके कमरे में ही मिला।(The dead body of Jitendra Pratap Shahi was found in his room itself.)
हथुआ के पुलिस प्रशासन ने बताया कि मामला रविवार दोपहर 2 बजे का है जब उन्हें सूचना इसकी मिली । घटनास्थल पर पहुँचने पर जिंतेंद्र प्रताप शाही का शव उनके कमरे में ही मिला। जिंतेंद्र प्रताप शाही के सर में गोली लगी हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर ही उनका लायसेंसी बन्दूक रखा हुआ था। इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि सम्भवतः उन्होंने आत्महत्या कर ली होगी। (Suspicious death of Jitendra Pratap Shahi, a descendant of Hathua State)
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मृतक जिंतेंद्र प्रताप शाही के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।(SP Swarna Prabhat told that a suicide note has also been received from the deceased Jitendra Pratap Shahi.)
घटनास्थल को सील कर दिया गया है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और फोरेंसिक टीम ने नमूने इक्कठे कर लिए हैं । जिसकी जांच की रिपोर्ट आने पर ही कुछ स्पष्ठ हो पायेगा । एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मृतक जिंतेंद्र प्रताप शाही के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। हेंड राइट एक्सपर्ट इसकी जांच कर रहे हैं।मामला सम्पति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।सुसाइड नोट में यह भी आरोप लगाया गया है कि उनके पट्टीदार और रिश्तेदार के द्वारा मृतक जितेन्द्र प्रताप शाही को झांसे में रखकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं, जिसका दुरुपयोग संपत्ति हड़पने में किया जा सकता है। (Suspicious death of Jitendra Pratap Shahi, a descendant of Hathua State)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं