मोकामा के पदाधिकारी को भ्रष्टश्री देने की उठी मांग

मोकामा के पदाधिकारी को भ्रष्टश्री देने की उठी मांग । (Demand raised to give BribeShree to Mokama official)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा को भ्रष्टाचार की राजधानी बना दें वाले एक पदाधिकरी पर मोकामा के नेता महरबान हैं उन्हें भ्रष्टश्री देने की मांग कर रहे है । उन्होंने मोकामा में रहते जैसे जैसे कारनामें किये हैं स्थानीय नेता सभी बहुत खुश हैं । श्री कुमार गीजर ने कहा की मोकामा को बिहार की आपराधिक राजधानी के नाम से जाना जाता था तो अच्छा नहीं लगता था अब मोकामा को भ्रष्टाचार की राजधानी से जाने जाना लगा है यह हमलोगों के लिए फक्र की बात है । उन्होंने कहा कि वैसे तो मोकामा को भ्रष्टाचार बढाने का कार्य बहुत पहले श्रीलुटेरा राम के कार्यकाल में ही आरम्भ हो गया था । श्रीलुटेरा राम ने भी अपने अथक प्रयास से मोकामा को भ्रष्टाचार के पायदान में टॉप 10 में पंहुचा दिया था परन्तु पिछले कुछ सालों से यंहा बहुत जमके भ्रष्टाचार होने लगा जिसकी बदौलत अब मोकामा इस मामले में शीर्ष पर है । हालाँकि मोकामा का पड़ोसी घोसवरी भी तीसरे स्थान पर बना हुआ है । अगर कोई अच्छे भ्रष्टाचारी थोडा जमकर भ्रष्टाचार करें तो वह मोकामा को पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुच सकता है। (Demand raised to give BribeShree to Mokama official)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Demand raised to give BribeShree  to Mokama official
विज्ञापन

मोकामा भ्रष्टाचार के मामले में शीर्ष पर पहुच भ्रष्टाचार की राजधानी बन चूका है (Mokama has reached the top in terms of corruption and has become the capital of corruption)

श्री मती लालमणि देवी ने कहा कि यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई की मोकामा भ्रष्टाचार के मामले में शीर्ष पर पहुच भ्रष्टाचार की राजधानी बन चूका है । हमलोगों ने मोकामा के पदाधिकारी श्री लुटेरानंद को हर संभव मदद किया है । मोकामा के हजारो लोग मेरे पास श्री लुटेरानंद की शिकायत लेकर आते थे की वह ठीक से भ्रष्टाचार नहीं कर रहे हैं। कई लोग तो येसी येसी शिकायत लेकर आते थे तो कलेजा कांप उठता था । उन्होंने कहा की मोकामा का एक डीलाल मारोकूटो कुमार मेरे पास आया और बोला कि श्री लुटेरानंद मात्र 40 हजार में कागज पक्का कर रहे हैं।मैने डीलाल मारोकूटो की बात को सीरियसली लिया और श्री लुटेरानंद से आग्रह किया कि येसा काम कम से कम 1 लाख लेकर ही करें ।मेरे आग्रह को उन्होंने गंभीरता से लिया और आज कागज पक्का करने के लिए कमसे कम 1 लाख लगता है । (Demand raised to give BribeShree to Mokama official)

श्री मलहम मंजन सिंह ने बताया कि हमलोग मिलकर मोकामा को देश की भ्रष्टाचार की राजधानी बनाने तक पीछे नहीं हटेंगे।(Shri Malham Manjan Singh said that together we will not back down until Mokama is made the corruption capital of the country.)

मोकामा को भ्रष्टाचार की राजधानी बनवाने में अथक भ्रष्टाचार करने वाले श्री लुटेरानंद और उनसे पूर्व के पदाधिकारी श्री श्रीलुटेरा राम को अपनी छत्र छाया में रखने वाले श्री मलहम मंजन सिंह ने बताया कि हमलोग मिलकर मोकामा को देश की भ्रष्टाचार की राजधानी बनाने तक पीछे नहीं हटेंगे ।किसी भी तरह का प्रमाण पत्र अब कमसे कम 50 हजार में बनाया जाय इसके कोशिश की जा रही है। आपदा प्रबंधन ,फसल मुआवजा ,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास-निवास प्रमाण पत्र , जाती –आय प्रमाण पत्र निर्गत करने जैसे जैसे कार्यों में ऑनलाइन मॉनिटरिंग के कारण भ्रष्टाचार की सम्भावना कम हो सकती है इसके लिए हमलोग वरीय भ्रष्टाचारियों से आग्रह कर रहे हैं जल्द ही यह फिर से ऑफ लाइन हो जायेगा तो इस क्षेत्र में भी बड़ा भ्रष्टाचार संभव हो सकेगा । (Demand raised to give BribeShree to Mokama official)

श्री रोड़ा कंकर सिंह उर्फ़ कमीना सिंह ने बताया की श्री लुटेरा नंद, और श्री लुटेरा राम के साथ हमलोगों का अच्छा सम्बन्ध रहा है।(Shri Roda Kankar Singh alias Kamina Singh told that we have a good relationship with Shri Lootera Nand and Shri Lootera Ram.)

सरकारी जमीन कब्ज़ा कर उसपर परिजनों संग नकली दारू बनाने वाले श्री रोड़ा कंकर सिंह उर्फ़ कमीना सिंह ने बताया की श्री लुटेरा नंद, और श्री लुटेरा राम के साथ हमलोगों का अच्छा सम्बन्ध रहा है । ये लोग हमें सरकारी जमीन की जानकारी मुहैया करवाते हैं जबतक वंहा कब्जा नहीं हो जाता तब तक ये लोग नकली कागज बनाते रहते हैं । श्री लुटेरा नंद और उनके डीलालों द्वारा हमें मठ,मन्दिर, कमजोर, विकलांग, विधवा, महिला, दलित आदि की जमीन की जानकारी दी जाती है तो हमलोग उसे विवादित बनाते हैं फिर जमकर भ्रष्टाचार करते हैं। (Demand raised to give BribeShree to Mokama official)

सभी नेता चाहे वह किसी दल के हों सभी ने एक सुर में श्री लुटेरा नंद को भ्रष्टश्री देने की मांग कर रहे है।(All the leaders, irrespective of which party they belong to, are unanimously demanding to give corruption to Shri Lootera Nand.)

मोकामा के सभी नेता चाहे वह किसी दल के हों सभी ने एक सुर में श्री लुटेरा नंद को भ्रष्टश्री देने की मांग कर रहे है। श्री चड्डी सिंह ने कहा की श्री लुटेरा नंद, और श्री लुटेरा राम ने हमलोगों के कहने पर मन्दिर की जमीन का राजस्व रसीद निजी लोगों के नाम चढ़ाया है हम हर तरह की भ्रष्टाचार में इनके साथ रहे हैं। इनलोगों को अगर भ्रष्टश्री दिया जाता है तो येसा प्रतीत होगा की हमें ही मिला है । श्री बनियान सिंह ने कहा की वैसे तो उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला परन्तु उन्होंने श्री लुटेरा नंद, और श्री लुटेरा राम को भ्रष्टाचार करने में रोकने वाले हर बाधाओं को दूर करने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद किया है।
( अस्वीकरण नोट:-यह आलेख सिर्फ मनोरंजन के लिए लिखा गया हैं ,इसमें वर्णित सभी नाम काल्पनिक हैं । अगर आपको लगता है कि आपका नाम या किरदार आपसे से मिलता जुलता है तो यह महज संयोग है,कृपया अन्यथा न लें । बुरा न मानो होली है।) (Demand raised to give BribeShree to Mokama official)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

Demand raised to give BribeShree  to Mokama official
विज्ञापन

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama