मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी  में अन्नकूट पूजा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी  में अन्नकूट पूजा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब। (Crowd of devotees gathered in Annakoot Puja at Murli Manohar Thakurbari)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी में अन्नकूट पूजा श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भजन आरती की गई । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दाल -चावल, खीर पूरी और छपन्न भोग का प्रसाद ग्रहण किया।अन्नकूट पूजा के दौरान मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी का माहौल गहरी भक्ति और आनंद की भावना से भरा हुआ था। दूर-दूर से भक्त भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करने और उनसे आशीर्वाद लेने के लिए एकत्र हुए थे।

(Crowd of devotees gathered in Annakoot Puja at Murli Manohar Thakurbari)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Crowd of devotees gathered in Annakoot Puja at Murli Manohar Thakurbari
विज्ञापन

भजनों की मधुर ध्वनि वातावरण में गूंजने लगी, भक्त अत्यंत भक्तिभाव से गाते हुए मनमोहक धुनों में डूब गए(The melodious sound of bhajans started resonating in the atmosphere, the devotees got immersed in the lovely tunes while singing with utmost devotion.)

जैसे ही भजनों की मधुर ध्वनि वातावरण में गूंजने लगी, भक्त अत्यंत भक्तिभाव से गाते हुए मनमोहक धुनों में डूब गए। ढोलक और हारमोनियम की लयबद्ध थाप ने माहौल को आध्यात्मिक बना दिया, जिससे एक ऐसा माहौल बना जो उत्साहजनक और शांत दोनों था।व्यास पीठ पर विराजमान गोपाल जी के मधुर भजन पर श्रद्धालु भक्ति भाव में डूब गए.मन को छू लेने वाले भजनों के बाद, आरती समारोह का समय आ गया। मंदिर के पुजारियों ने पवित्र मंत्रों का जाप करते हुए शालीनता से अगरबत्तियां लहराईं और तेल के दीपक जलाए। टिमटिमाती लपटें एक स्वर में नृत्य कर रही थीं, जिससे भक्तों के चेहरे पर एक गर्म चमक आ गई, क्योंकि उन्होंने प्रार्थना में अपनी आँखें बंद कर ली थीं। (Crowd of devotees gathered in Annakoot Puja at Murli Manohar Thakurbari)

राकेश कुमार सिंह,प्रभु जी,मिथलेश कुमार , राजा जी, मोहन सिंह, सहित सेकड़ों श्रद्धालु व्यवस्था में जुटे थे(Hundreds of devotees including Rakesh Kumar Singh, Prabhu ji, Mithlesh Kumar, Raja ji, Mohan Singh were engaged in the arrangements.)

हार्दिक प्रार्थना करने के बाद, सभी के लिए प्रसाद ग्रहण करने का समय था। श्रद्धालु उत्सुकता से कतार में खड़े थे।अन्नकूट दर्शन व छप्पन भोग लगाया प्रसाद श्रधालुओं के बिच वितरित किया गया। राकेश कुमार सिंह,प्रभु जी,मिथलेश कुमार , राजा जी, मोहन सिंह, सहित सेकड़ों श्रद्धालु व्यवस्था में जुटे थे । (Crowd of devotees gathered in Annakoot Puja at Murli Manohar Thakurbari)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama