होली पर चली गोली 2  लोग गंभीर रूप से घायल

होली पर चली गोली 2 लोग गंभीर रूप से घायल । (Bullet fired on Holi 2 people seriously injured)

बिहार।पटना।मोकामा। पुरे देश में होली का त्यौहार (Holi) धूम धाम से मनाया जा रहा है।रंग गुलाल के साथ साथ फूलों की होली भी खेली जा रही है ।परन्तु बेकाबू बिहार में भोजपुर जिला में अपराधियों ने होली के दिन खूनी खेल कर घृणित काम किया है। उदवंतनगर थाना अंतर्गत बेलाउर गांव में कुछ घात लगाकर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व के विवाद को लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत दो को गोली मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो ज्ञ एहेन और जीवन मृत्यु के बिच जूझ रहे हैं । पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पुत्र को एक गोली सिर एवं एक गोली गर्दन में लगी है जबकि उसके दोस्त को एक गोली बाएं साइड पेट में लगी है । (Bullet fired on Holi 2 people seriously injured)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Bullet fired on Holi 2 people seriously injured
विज्ञापन

हिंसा की इस क्रूर घटना ने पूरे गांव को सदमे और भय में छोड़ दिया है।(This brutal incident of violence has left the entire village in shock and fear)

हिंसा की इस क्रूर घटना ने पूरे गांव को सदमे और भय में छोड़ दिया है। स्थानीय निवासी अब इन अपराधियों के प्रतिशोध और आगे की हिंसा के निरंतर भय में जी रहे हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अपराधी अभी भी फरार हैं।होली के दिन हुई संवेदनहीन हिंसा ने त्योहार की भावना को धूमिल कर दिया है, जिसे खुशी और उत्सव का समय माना जाता है। इसके बजाय, यह बेलाउर गांव के लोगों के लिए त्रासदी और दुख लेकर आया है। (Bullet fired on Holi 2 people seriously injured)

दोनों घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। (Both the injured are undergoing treatment in the local hospital.)

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव वार्ड नंबर 13 निवासी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह मिठाई दुकानदार स्व.दीपक कुमार गुप्ता के 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार गुप्ता एवं उसी गांव के निवासी रंजन पासवान का 17 वर्षीय पुत्र व उसका दोस्त दीपू कुमार शामिल हैं।दोनों घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।यह जरूरी है कि अधिकारी इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई करें। निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि वे बिना किसी डर के रह सकें और शांति से अपने त्योहार मना सकें। (Bullet fired on Holi 2 people seriously injured)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

Bullet fired on Holi 2 people seriously injured
विज्ञापन

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama