बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी श्री शुभम कुमार का हुआ ट्रांसफर, श्री चन्दन कुमार बने नए अनुमंडल पदाधिकारी

बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी श्री शुभम कुमार का ट्रांसफर, श्री चन्दन कुमार बने नए अनुमंडल पदाधिकारी।(Barh’s sub-divisional officer Mr. Shubham Kumar was transferred)

बिहार।पटना।मोकामा।20-05-2025। बाढ़ अनुमंडल के पदाधिकारी श्री शुभम कुमार (Shubham Kumar IAS) का तबादला भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर कर दिया गया है। उनकी जगह नए अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में श्री चन्दन कुमार पदभार सम्भालेंगे । प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह ट्रांसफर ऑर्डर आज मंगलवार दिनांक 20-05-2025 को जारी किया गया, जिसके बाद श्री शुभम कुमार को भागलपुर के लिए रवाना होने से पहले बाढ़ में अपने पद का औपचारिक हस्तांतरण पूरा करना होगा । (Barh’s sub-divisional officer Mr. Shubham Kumar was transferred)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Barh's sub-divisional officer Mr. Shubham Kumar was transferred
विज्ञापन

शुभम कुमार का उल्लेखनीय सफर । (Review of plans)

श्री शुभम कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा (IAS) के उन युवा अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्होंने 2020 में बिहार कैडर में प्रथम रैंक हासिल कर चर्चा बटोरी थी। कटिहार जिले के कदवा प्रखंड स्थित कुम्हरी गाँव के मूल निवासी शुभम ने 2018 में आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की थी । उनकी पहली पोस्टिंग बाढ़ में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में हुई थी, जहाँ उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और जनहितैषी योजनाओं के लिए स्थानीय स्तर पर खास पहचान बनाई। भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त के तौर पर अब उनसे बड़े शहरी इलाके के विकास और प्रशासनिक चुनौतियों के निपटारे की उम्मीद की जा रही है। (Barh’s sub-divisional officer Mr. Shubham Kumar was transferred)

नए पदाधिकारी श्री चन्दन कुमार जल्द ही सम्भालेंगे पदभार ।(Welcome ceremony: Sub-divisional officer Shubham Kumar welcomed the Deputy Chief Minister by giving a plant)

शुभम कुमार के स्थान पर नए अनुमंडल पदाधिकारी बनाए गए श्री चन्दन कुमार इससे पहले लखीसराय अनुमंडल में अपनी सेवाएँ दे रहे थे। प्रशासनिक कार्यों में उनके अनुभव और ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन को देखते हुए उन्हें बाढ़ की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासनिक परिवर्तनों के इस दौर में बाढ़ और भागलपुर दोनों ही क्षेत्रों के विकास में नई ऊर्जा के संचार की उम्मीद की जा रही है। (Barh’s sub-divisional officer Mr. Shubham Kumar was transferred)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

Barh's sub-divisional officer Mr. Shubham Kumar was transferred
विज्ञापन

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama