पंचतत्व में विलीन हुए बाबा शिवानंद

पंचतत्व में विलीन हुए बाबा शिवानंद। (Baba Shivanand merged into Panchatatva)

बिहार।पटना।मोकामा।बाबा परशुराम के सच्चे उपासक बाबा शिवानंद जी का कल निधन हो गया। बाबा शिवानंद पाण्डे जी काफी दिनों से बीमार थे। वह अपनी वृद्धावस्था और बीमारी के वावजूद बाबा परशुराम की सेवा करते रहे ।बाबा शिवानंद की बाबा परशुराम के प्रति भक्ति और समर्पण उनकी अंतिम सांस तक अटूट रहा। वे बाबा परशुराम की अपार और अद्भुत शक्ति में विश्वास करते थे और अक्सर आध्यात्मिक साधना में उनके महत्व के बारे में बात करते थे। वे अपने अंतिम क्षणों में शिवनानंद पांडे बाबा परशुराम की साधना में लीन रहते थे।कल उन्होंने अंतिम सांस ली । उनके पीछे इनका भरा पूरा परिवार है जो इनके पदचिन्हों पर चलते हुए बाबा परशुराम की सेवा कर रहा है। (Baba Shivanand merged into Panchatatva)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Buffalo stolen from Shivnar village
विज्ञापन

बाबा शिवानंद की विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।(Baba Shivanand’s legacy will continue to inspire future generations)

बाबा शिवानंद पांडे के निधन से उनके अनुयायियों और शिष्यों के दिलों में एक खालीपन आ गया है, जो उन्हें अपनी आध्यात्मिक यात्रा में एक पथप्रदर्शक के रूप में देखते थे। बाबा शिवानंद की विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी, उन्हें बाबा परशुराम की विश्वास, भक्ति और निस्वार्थ सेवा की शक्ति की याद दिलाती रहेगी। (Baba Shivanand merged into Panchatatva)

बाबा शिवनानंद मोकामा का निवास पतित पावनी माँ गंगा के तट पर वार्ड नं 15 में था।(Baba Shivananand Mokama’s residence was in Ward No. 15 on the banks of the holy Mother Ganga)

बाबा शिवनानंद मोकामा का निवास पतित पावनी माँ गंगा के तट पर वार्ड नं 15 में था। वे जीवन पर्यन्त माँ गंगा का आचमन कर बाबा परशुराम की पूजा अर्चना करते रहे।इनके निधन से मोकामा के आध्यत्मिक क्षेत्र में एक ऐसी शून्यता आई है जिससे उबरने में सालों लग जायेगा। इनके निधन पर कल देर शाम तक श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का ताँता लगा रहा ।कई लोगों से सोशल मिडिया से माध्यम से उन्हें अपने श्रद्धांजलि अर्पित की । (Baba Shivanand merged into Panchatatva)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

Baba Shivanand merged into Panchatatva
विज्ञापन

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान

ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं

error: Content is protected !!
Sanjiv Kumar Bollywood Actor अमृत भारत स्टेशन दानापुर रेल मंडल Baba Nilkanth Mahadev Sthan, Shivnaar,Mokama chirag In Mokama