मानवता की मिसाल: मुरली मनोहर ने दुर्घटनाग्रस्त युवक को बचाने में निभाई अहम भूमिका
मानवता की मिसाल: मुरली मनोहर ने दुर्घटनाग्रस्त युवक को बचाने में निभाई अहम भूमिका। (An example of humanity: Murali Manohar played an important role in saving the accident victim)
बिहार।पटना।मोकामा।17-05-2025। कल दिनांक 16-05-2025 को दोपहर सरमेरा-मोकामा राजपथ पर घोसवरी घाट के निकट एक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद शिवनार निवासी मुरली मनोहर ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए घायल की मदद की, जिससे उसकी जान बच सकी। मुरली उस समय सरमेरा से वापस मोकामा लौट रहे थे । (An example of humanity: Murali Manohar played an important role in saving the accident victim)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सडक दुर्घटना और तत्काल सहायता ।(Road Accidents and Immediate Help)
सूचनानुसार, मोटरसाइकिल सवार की एक स्कॉर्पियो वाहन से टक्कर होने के बाद वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी दौरान मुरली मनोहर, जो सरमेरा से लौट रहे थे, ने घटनास्थल पर पहुँचकर तुरंत प्रतिक्रिया दिखाई। उन्होंने घायल युवक को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पास के मंदिर में बैठाया और पुलिस को दुर्घटना की सूचना देने के लिए 112 पर कॉल किया। (An example of humanity: Murali Manohar played an important role in saving the accident victim)
तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल को अस्पताल ले गई ।(The police team immediately reached the spot and took the injured to the hospital.)
मुरली मनोहर की कॉल पर पुलिस की एक टीम त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुँची। घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे घोसवरी स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने जाँच में पाया कि युवक की जाँघ की हड्डी टूट गई है, जिसके बाद उसे विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। (An example of humanity: Murali Manohar played an important role in saving the accident victim)
घायल की पहचान और परिजनों को सूचना ।(Identification of the injured and information to the relatives)
घायल युवक की पहचान शेखपुरा के ओनमा निवासी रौनक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस प्रशासन ने मोबाइल के माध्यम से उनके परिजनों को तत्काल सूचित किया। परिजनों ने बताया कि वे जल्द ही अस्पताल पहुँच जाएंगे। मुरली मनोहर के इस सराहनीय कदम की स्थानीय लोगों और प्रशासन ने सराहना की है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “ऐसे समय में नागरिकों का सहयोग जान बचाने में महत्वपूर्ण होता है। मुरली जी का यह कार्य प्रेरणादायक है।” (An example of humanity: Murali Manohar played an important role in saving the accident victim)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं