Relief from Railways fare will be Rs 10 instead of Rs 30
बिहार।पटना।मोकामा।महामारी काल से ही पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल में स्पेशल ट्रेन के नाम पर ही सामान्य पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जा रहा था और न्यूनतम किराए 10 रूपये से बढ़ा कर 30 रुपए लिया जा रहा था।जिससे यात्रियों को अधिक जेब ढीली करनी पडती थी ।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि भारतीय रेल ने अब उन सभी 78 ट्रेनों को सामान्य पैसेंजर कर दिया गया है।अब यात्रियों को न्यूनतम किराया 10 रुपए ही देना पड़ेगा। (Relief from Railways fare will be Rs 10 instead of Rs 30)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
इस फैसले से उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो पहले अनिवार्य रूप से सामान्य यात्री ट्रेनों के लिए उच्च किराए के बोझ से दबे हुए थे। सभी 78 ट्रेनों को सामान्य यात्री बनाकर, सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हर कोई न्यूनतम 10 रुपये के किराए पर यात्रा कर सके। इस कदम से न केवल यात्रियों को आर्थिक रूप से लाभ होगा, बल्कि ट्रेन यात्रा सभी के लिए अधिक सुलभ और समावेशी बन जाएगी। यह सभी नागरिकों के लिए किफायती और कुशल परिवहन प्रदान करने की दिशा में सही कदम है। (Relief from Railways fare will be Rs 10 instead of Rs 30)
बिहार दैनिक यात्री संघ के मोकामा नेतृत्व द्वारा लगातार इन सभी ट्रेनों को सामान्य पैसेंजर में तब्दील करने की मांग उठाई जा रही थी।इसको लेकर इनलोगों ने कई बार डीआरएम से लेकर रेलवे बोर्ड तक को पत्र लिखा था। अब लम्बे अंतराल के बाद अब जाकर मांग पूरी होने पर दैनिक यात्री संघ के सदस्यों ने प्रसन्नता जताई है। ज्ञात हो कि एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में सफर करने का न्यूनतम किराया 30 रुपए है। ऐसे में पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन दोनों का न्यूनतम किराया बराबर हो गया था। जिन पैसेंजर ट्रेनों में नंबर के पहले जीरो नहीं लगा था, उनमें न्यूनतम किराया 10 रुपए ही लिया जा रहा था। (Relief from Railways fare will be Rs 10 instead of Rs 30)
पटना से गया 10 जोड़ी, पटना-डीडीयू 9 जोड़ी, पटना-वाराणसी 1 जोड़ी, पटना-डीडीयू 3 जोड़ी, पटना-बक्सर 3 जोड़ी, पटना-आरा 2 जोड़ी, पटना-सासाराम 1 जोड़ी, पटना-झाझा 9 जोड़ी, पटना-पाटलिपुत्र-बरौनी 3 जोड़ी ट्रेनों के किराए को घटा दिया गया है. अब इन ट्रेनों पर सफर करने के लिए यात्रियों को 30 की जगह न्यूनतम किराया 10 रुपए ही देना होगा। डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि नई व्यवस्था रविवार से ही प्रभावी तरीके से लागू हो गई है।इस कदम से मोकामा –पटना ,मोकामा –बरौनी ,मोकामा –दानापुर ,मोकामा –झाझा मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होने की उम्मीद है, क्योंकि वे अब अपने किराए पर पैसे बचा सकेंगे। कम किराए से कई लोगों के लिए ट्रेन यात्रा अधिक किफायती हो जाएगी, खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी दैनिक यात्रा या अन्य यात्रा जरूरतों के लिए इन ट्रेनों पर निर्भर हैं। इस नई किराया प्रणाली के कार्यान्वयन से पता चलता है कि रेलवे अधिकारी यात्रियों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और जनता को लाभ पहुंचाने वाले बदलाव करने के इच्छुक हैं। कुल मिलाकर, यह निर्णय मोकामा –पटना मार्ग पर यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा के समग्र अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। (Relief from Railways fare will be Rs 10 instead of Rs 30)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…