BJP workers paid tribute to Sushil Modi
बिहार।पटना।मोकामा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi)के असामयिक निधन पर मोकामा विधानसभा के घोसवरी मंडल “करकाईन” में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दल के महामंत्री श्री राधामोहन कश्यप जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें मंडल के प्रभारी एवं भाजपा नेता बैकुण्ठ नारायण झा ने उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया । (BJP workers paid tribute to Sushil Modi)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक शामिल हुए, जो दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए थे । श्री राधामोहन कश्यप ने सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए पार्टी और बिहार राज्य में श्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi)के योगदान के बारे में बात की।श्री बैकुण्ठ नारायण झा ने कहा बीमारु राज्य से बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने वाले , बिहार के नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्री सुशील कुमार मोदी जी के अचानक निधन से पार्टी को और बिहार को जो क्षति हुआ है उसे पूरा करना कठिन है । (BJP workers paid tribute to Sushil Modi)
बैठक के दौरान कई वक्ताओं ने श्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi)के साथ काम करने की अपनी यादें साझा कीं और उनके नेतृत्व गुणों की प्रशंसा की। उन्होंने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और बिहार के विकास की दिशा में काम करके उनकी विरासत को जारी रखने का संकल्प लिया।श्रद्धांजलि सभा का माहौल गमगीन था फिर भी पार्टी सदस्यों के बीच एकता और दृढ़ संकल्प की भावना भरी हुई थी। सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमलोग श्री सुशील कुमार मोदी की विरासत को हमेशा याद रखेंगे । श्रद्धांजलि सभा में राकेश कुमार उर्फ हनुमान जी उदय कुमार कृष्ण मुरारी अरविंद केवट सहित भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद हुए और अपने नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । (BJP workers paid tribute to Sushil Modi)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…