Aadhaar center built in Arya Kanya Vidyalaya Mokama
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के मध्य में अव्स्तिथ मुसद्दीलाल आर्य कन्या मध्य विद्यालय में बिहार सरकार की पहल पर आधार सेंटर खोला गया हैं।इस आधार सेंटर में आधार कार्ड में सुधार , बदलाव करवाया जा सकता है ,यंहा नया आधार बनवाने की भी सुविधा है।आधार कार्ड से जुडी किसी भी कार्य करवाने के लिए यंहा ऑपरेटर उपलब्ध रहेंगे ।बिहार सरकार द्वारा मुसद्दीलाल आर्य कन्या मध्य विद्यालय में आधार सेंटर खोलने की यह पहल मोकामावासियों को सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।इस आधार सेंटर पर न केवल लोग अपने मौजूदा आधार कार्ड में सुधार और परिवर्तन सकेंगे बल्कि नए आधार कार्ड बनाने की सुविधा भी यंहा मौजूद है। (Aadhaar center built in Arya Kanya Vidyalaya Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
इस केंद्र पर लिंक्ड टू आधार कार्ड ऑपरेटरों की मौजूदगी यह सुनिश्चित करती है कि लोग बिना किसी परेशानी के अपना काम आसानी से करा सकें। ये ऑपरेटर प्रशिक्षित पेशेवर हैं जो आधार प्रणाली की जटिलताओं को समझते हैं और व्यक्तियों को उनके कार्ड से संबंधित विभिन्न कार्यों को पूरा करने में सहायता कर सकते हैं। (Aadhaar center built in Arya Kanya Vidyalaya Mokama)
इस केंद्र की स्थापना करके, बिहार सरकार ने यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया है कि उसके नागरिकों को आवश्यक सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच हो। आधार कार्ड हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गए हैं, जो सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने, बैंक खाते खोलने या यहां तक कि सिम कार्ड प्राप्त करने जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए एक विशिष्ट पहचान दस्तावेज के रूप में कार्य करते हैं। (Aadhaar center built in Arya Kanya Vidyalaya Mokama)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…