World Pulses Day will be organized in Mokama
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन कुमार की पहल पर आने वाली 10 फरवरी 2024 को मोकामा में आयोजित होगा विश्व दलहन दिवस समारोह।मोकामा के दलहन अनुसंधान केंद्र में विश्व दलहन दिवस पर एक दिवसीय कार्यकर्म आयोजित किये जायेंगे जिसमे देश भर के कृषि वैज्ञानिक और किसान एक स्थान पर जुटेंगे।किसानों को दलहन की अच्छी उपज के बारे में बताया जायेगा । (World Pulses Day will be organized in Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
मोकामा में विश्व दलहन दिवस आयोजित करने का उद्देश्य किसानों के बीच टिकाऊ कृषि और खाद्य सुरक्षा में दालों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है। एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार ने क्षेत्र में दालों की खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता को पहचाना और इस आयोजन के लिए विशेषज्ञों और किसानों को एक साथ लाने की पहल की।एक दिवसीय कार्यक्रम कृषि वैज्ञानिकों के लिए किसानों के साथ अपना ज्ञान और विशेषज्ञता साझा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। वे विभिन्न तकनीकों और प्रथाओं पर चर्चा करेंगे जो दलहन उत्पादन को बढ़ा सकते हैं, जैसे उन्नत बीज किस्में, कुशल सिंचाई विधियां, जैविक खेती तकनीक और कीट प्रबंधन रणनीतियाँ। वैज्ञानिक किसानों के सामने आने वाली आम चुनौतियों का भी समाधान करेंगे और अपने शोध निष्कर्षों के आधार पर समाधान प्रदान करेंगे। (World Pulses Day will be organized in Mokama)
वैज्ञानिक सत्रों के अलावा, दलहन अनुसंधान केंद्र में व्यावहारिक प्रदर्शन भी होंगे। किसानों को प्रत्यक्ष रूप से यह देखने का अवसर मिलेगा कि विभिन्न कृषि पद्धतियाँ दाल की पैदावार को कैसे प्रभावित कर सकती हैं। वे भूमि की उचित तैयारी, बीज उपचार, फसल चक्र और कटाई के बाद की प्रबंधन तकनीकों के बारे में सीखेंगे जो उत्पादकता को अधिकतम कर सकती हैं। (World Pulses Day will be organized in Mokama)
समाजिक कार्यकर्त्ता चन्दन कुमार ने बताया कि पिछले साल ही विश्व दलहन दिवस के अवसर पर मोकामा के दलहन अनुसंधान केंद्र में एक वृहत कार्यकर्म की योजना थी। किसी कारनवश वह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका परन्तु आने वाले साल 2024 में विश्व दलहन दिवस के अवसर पर 10-02-2024 को एक भव्य कार्यक्रम के आयोजन की स्वीकृति मिल चुकी है। डॉ संजीव गुप्ता सहायक महानिदेशक (तिलहन व् दलहन),भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा एक पत्र के माध्यम से यह सूचना चन्दन कुमार को दी गई है । (World Pulses Day will be organized in Mokama)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…