The name of the historical city of Bihar Gaya has now been changed to Gayaji
बिहार।पटना।मोकामा।17-05-2025। बिहार सरकार ने राज्य के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले शहर गया का नाम बदलकर “गया जी” करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक में लिया गया। राज्य सरकार ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।नाम परिवर्तन की प्रक्रिया व के बाद के साथ ही, बिहार का यह प्राचीन शहर अपने नए नाम “गया जी” के साथ देश-विदेश में अपनी पहचान को और गौरवान्वित करेगा। (The name of the historical city of Bihar Gaya has now been changed to Gayaji)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
गया को हिंदू धर्म में “पितृपक्ष की नगरी” के रूप में विशेष स्थान प्राप्त है। हर वर्ष, लाखों श्रद्धालु यहां अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने आते हैं। सरकार ने कहा कि नाम में “जी” जोड़कर इसके धार्मिक और सांस्कृतिक गौरव को और अधिक सम्मान दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फैसले को “ऐतिहासिक परंपरा और जनभावनाओं के अनुरूप” बताया। (The name of the historical city of Bihar Gaya has now been changed to Gayaji)
मान्यताओं के अनुसार, त्रेता युग में गयासुर नामक एक राक्षस ने भगवान विष्णु की कठोर तपस्या कर उनसे वरदान प्राप्त किया था। इसके बाद उसकी पवित्र आत्मा इस भूमि में विलीन हो गई, जिससे इस स्थान को “गया” नाम मिला। सरकार ने कहा कि नया नाम “गया जी” इसी पौराणिक विरासत को आगे बढ़ाएगा। (The name of the historical city of Bihar Gaya has now been changed to Gayaji)
नाम परिवर्तन के फैसले का स्थानीय नागरिकों और धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया है। वहीं, राज्य सरकार ने घोषणा की है कि “गया जी” के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अवसंरचना विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही शहर के ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण और प्रचार की योजना भी बनाई जा रही है। (The name of the historical city of Bihar Gaya has now been changed to Gayaji)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
किसानों के देश में कंप्यूटर की बात करने वाले राजीव गाँधी।(Rajiv Gandhi who talked about…
बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी श्री शुभम कुमार का ट्रांसफर, श्री चन्दन कुमार बने नए अनुमंडल…
बाढ़ अनुमंडल में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा, उप मुख्यमंत्री ने दिए गुणवत्ता और अनुपालन…
मोकामा रेलवे स्टेशन पर सेना के सम्मान में लहराएगा विशाल तिरंगा।(A huge tricolor flag will…
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप: महिला पदाधिकारी और पति पर वीडियो में उठे सवाल।(Serious allegations of…
मोकामा का F3 जिम अब Aerofit के उपकरणों से हुआ सुसज्जित।(Mokama's F3 Gym is now…