The enemies of the society did not like the renovation of the cowshed
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के मध्य में अव्स्तिथ 110 साल पुरानी श्री कृष्ण गौशाला (Shri Krishna Gaushala) का जीर्णोधार कर उसे पुनर्जीवित करने का भागीरथ प्रयास किया गया।मोकामा के सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन कुमार पिछले 5 सालों से इस गौशाला के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत थे।उनके अथक परिश्रम का नतीजा था कि पिछले 1 साल से गौशाला के जीर्णोधार की प्रक्रिया चल रही थी।अभी फरवरी मार्च में ही गौशाला की नई इकाई गठित की गई। (The enemies of the society did not like the renovation of the cowshed)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
जीर्णोधार के बाद गायों और अन्य पशुओं की भलाई सुनिश्चित करने के लिए श्रीकृष्ण गौशाला (Shri Krishna Gaushala) को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया था।पशुओं को बैठने,खाना खाने ,पानी पीने की व्यवस्था दुरुस्त की गई थी । मोकामा अपनी इस सांस्कृतिक धरोहर को एक बार फिर चमचमाता देख खुश हो रहा था। बाढ़ SDM श्री शुभम कुमार के नेतृत्व में इस गौशाला की नई इकाई गठित की गई । चंदन कुमार को उनके समर्पण और दृढ़ता का फल मिला, चन्दन कुमार को सर्वसम्मति से इस गौशाला का सचिव चुना गया। इस नेक काम का समर्थन करने के लिए पूरा मोकामा उनके पीछे खड़ा हो गया। पुनर्जीवित श्री कृष्ण गौशाला मोकामा वासियों के लिए आशा और एकता का पर्याय बनकर उभरा । चंदन कुमार के निरंतर प्रयासों और समुदाय के समर्थन से, गौशाला का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा था । (The enemies of the society did not like the renovation of the cowshed)
मगर अफ़सोस समाज के शत्रु भी इस गौशाला पर अपनी गिद्ध दृष्टी जमाये हुए थे । 03 और 04 मई की देर रात उन्होंने गौशाला परिसर से दो गाय की चोरी कर ली ।इसमें हथिदह थाना द्वारा पशु तस्करों से जब्त की गई एक गाय भी थी जबकि दूसरा एक गाय गौशाला को दान स्वरूप भेंट में दी गई थी । गौशाला के चाहरदीवारी और द्वार के निर्माण में भी कई स्थानीय लोगों द्वारा अनावश्यक बाधा उत्पन्न की जा रही थी ।दुरुस्त चहारदीवारी नहीं होने के कारण कई असामाजिक लोग इसे आम रास्ते की तरह इस्तेमाल करते हैं। गौशाला परिसर को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने में पुलिस बल का सहयोग लेना पड़ा था । श्री कृष्ण गौशाला (Shri Krishna Gaushala) से गाय की चोरी किये जाने के संदर्भ में मोकामा थाना में लिखित सूचना सचिव चन्दन कुमार के द्वारा दी गई है ।पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही इस काण्ड का सफल उद्भेदन करने का वादा किया गया है । (The enemies of the society did not like the renovation of the cowshed)
SDM बाढ़ शुभम कुमार के दिशा निर्देश के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा श्री कृष्ण गौशाला को लगातार नजर अंदाज़ किया जा रहा है । पिछले साल दुर्गा पूजा के समय ही गौशाला में हाथीदह थाना द्वारा कई पशुओं को यंहा रखा गया था । स्थानीय प्रशासन द्वारा कभी भी इन पशुओं के लिए खाने पीने की व्यवस्था में कोई रूचि नहीं दिखाई गई जबकि पशु कारागार के लिए लाखों रूपये हर साल आवंटित होते हैं । पशुपालन विभाग के कर्मचारी भी सिर्फ पशु चिकित्सा सेवा तक ही सिमित हैं । मोकामा की इस सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए स्थानीय प्रशासन को पहल करनी चाहिए ।इस गौशाला के सुरक्षा की कड़ी व्यस्व्था पर भी स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द कार्य करना चाहिए । (The enemies of the society did not like the renovation of the cowshed)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…