Suman made Mokama proud by winning first place in hammer throw
बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा (Mokama )के फ़ारसी मोहल्ला वार्ड नं 6 के रहने वाले सुमन कुमार ने पटना के पाटलिपुत्रा कॉप्लेक्स में आयोजित 90 बिहार राज्य जूनियर व सीनियर एथलीट्स चेम्पियनशिप 2024 के हैमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 90 बिहार राज्य जूनियर व सीनियर एथलीट्स चेम्पियनशिप 2024 पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित किया गया था इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आये लगभग 2000 एथलीटों ने भाग लिया था , इस खेल में सुमन कुमार ने 44.40 मिटर हैमर फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। (Suman made Mokama proud by winning first place in hammer throw)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
सुमन कुमार के शानदार प्रदर्शन ने न केवल उन्हें स्वर्ण पदक दिलाया बल्कि हैमर थ्रो इवेंट में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। आजतक मोकामा (Mokama )और आसपास से किसी ने भी इस प्रतियोगिता में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की है।सुमन की लगन और कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन किया और मैदान पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बिहार राज्य जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 सुमन जैसे युवा एथलीटों के लिए चमकने और अपने कौशल को साबित करने का एक मंच था। (Suman made Mokama proud by winning first place in hammer throw)
सुमन कुमार की इस बड़ी उपलब्धि पर उनके पिता रामानुज सिंह बहुत खुश दिखाई दे रहे थे।आसपास के लोग उन्हें बधाई देते नजर आ रहे थे।सुमन मोकामा (Mokama )के हजारों प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए रॉल मॉडल बनकर उभरे हैं। (Suman made Mokama proud by winning first place in hammer throw)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…