Sub-inspector arrested red handed while taking bribe
बिहार।पटना।मोकामा।14-05-2025। सिवान जिले के असाव थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार मांझी को मंगलवार को रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उन पर ससराव गांव के एक नागरिक चंदन यादव से जमीन विवाद के मामले में वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपये की मांग करने का आरोप है। निगरानी विभाग की टीम ने चंदन की शिकायत पर स्टिंग ऑपरेशन करते हुए दारोगा को घूस लेने के समय पकड़ा। (Sub-inspector arrested red handed while taking bribe)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
चंदन यादव ने बताया कि उनके रिश्तेदारों ने जमीन विवाद को लेकर उनके और परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एसआई मिथिलेश कुमार मांझी को सौंपी गई थी। चंदन के अनुसार, दारोगा ने जांच के दौरान उनसे वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपये की मांग की। साथ ही, उन्होंने धमकी दी कि अगर रिश्वत नहीं दी गई, तो केस में उनके परिवार का नाम जोड़ दिया जाएगा। (Sub-inspector arrested red handed while taking bribe)
चंदन यादव ने दारोगा की धमकी के बाद निगरानी विभाग को सूचना दी। इसके बाद विभाग की टीम ने मंगलवार को अस्पताल रोड पर स्टिंग ऑपरेशन तैयार किया। दारोगा मांझी ने चंदन को नकदी और वाशिंग मशीन लेकर मौके पर पहुंचने को कहा था। जैसे ही मिथिलेश कुमार मांझी ने रिश्वत ली, निगरानी टीम और डीएसपी राजन प्रसाद ने उन्हें घेर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सिवान सर्किट हाउस ले जाकर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। (Sub-inspector arrested red handed while taking bribe)
निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति पर अमल करते हुए यह कार्रवाई की गई। डीएसपी राजन प्रसाद ने कहा, “रिश्वतखोरी की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाती है। इस मामले में भी सबूतों के आधार पर कड़ी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।” गिरफ्तारी की खबर से ससराव गांव के लोगों ने राहत जताई है। चंदन यादव ने कहा, “मैंने प्रशासन पर भरोसा किया और उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई की।” वहीं, पुलिस महकमे में इस घटना ने हड़कंप मचा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने पर मांझी को गंभीर सजा मिलेगी। मामले में आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। निगरानी विभाग ने बताया कि पुलिस अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी समाज के प्रति अधिक होती है, ऐसे में भ्रष्टाचार के मामलों को गंभीरता से लिया जाता है। (Sub-inspector arrested red handed while taking bribe)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
वीरा है हीरा: मोकामा का वो युवा जो मेहनत और सम्मान की मिसाल है। (The…
भारत ने भार्गवास्त्र हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर रचा इतिहास, DRDO ने कहा- 'यह…
पंडारक में बदमाशों ने गोली मारकर की 38 वर्षीय अरुण यादव की हत्या, एक दर्जन…
भाजपा नेता डॉ. रामसागर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘साहसिक निर्णयों’ का किया सराहना, आतंकवाद…
मोकामा की साक्षी बनी सीबीएसई 12वीं की स्कूल टॉपर, 92% अंकों के साथ हुई सफल।…
मोकामा के अर्जुन सिंह ने राष्ट्रीय युवा खेलों में तैराकी में जीते दो स्वर्ण व…