Soil collected under Meri Maati-Mera Desh campaign in Mokama Ghat High School
बिहार।पटना।मोकामा। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के महत्वपूर्ण अवसर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ (Meri Mitti Mera Desh) अभियान, का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि इस टैगलाइन ‘मिट्टी को नमन, वीरो का वंदन’ के साथ, इस अभियान का उद्देश्य हमारी मातृभूमि को श्रद्धांजलि देना और हमारी आजादी के लिए लड़ने वाले वीर नायकों को सलाम करना है।अभियान की वेबसाइट आजदी का अमृत महोत्सव पर यह दर्ज है की इस कार्यकर्म का उद्देश्य हमारे देश के राष्ट्रव्यापी उत्सव और उन लोगों की उपलब्धियों को स्वीकार करने का है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपार बहादुरी का प्रदर्शन किया है। हमारे राष्ट्र और उसके साहसी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को एक साथ आना चाहिए। इस वर्ष यह अभियान गांव, पंचायत, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके ‘जनभागीदारी’ को बढ़ावा देने के लिए है। प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात एपिसोड 103 में कहा था, ”इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
इसी कर्म में आज मोकामाघाट के रेलवे एडेड उच्च विद्यालय में CISF NTPC बाढ़ के अधिकारी M.K. Singh के नेतृत्व में ‘मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mitti Mera Desh) कार्यकर्म का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल मुगनी ,नगर परिषद सभापति निलेश कुमार(Nilesh Kumar) सहित सेकड़ों छात्र छात्राएं , शिक्षक और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुआत शपथ से हुई जिसमें कार्यक्रम में उपस्तिथ जनसमुदाय ने यह शपथ लिया कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के सपने को साकार करेंगे ।गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे । देश की सम्रुद्ध विरासत पर गर्व करेंगे ।भारत की एकता को सुद्रढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे ।नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे।इसके बाद सभा में उपस्तिथ शिक्षकों और छात्रों ने सभापति निलेश कुमार को यंहा की मिटटी सौपी.मिटटी के कलश को जब सभापति CISF अधिकारीयों को सौपने जा रहे थे तो पूरा विद्यालय परिसर भारत माता की जय, वन्दे मातरम , जय हिन्द जैसे देशभक्ति नारों से गुंजायमान हो गया । हाथों में तिरंगा लिए जब छात्र और स्थनीय लोग प्न्क्तिव्ध होकर खड़े थे तो एसा प्रतीत हो रहा था की यह कार्यक्रम राजभवन में आयोजित हो रहा है ।पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज रहा था । (Soil collected under Meri Maati-Mera Desh campaign in Mokama Ghat High School)
इस अवसर पर सभापति निलेश कुमार(Nilesh Kumar) ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश (Meri Mitti Mera Desh) अभियान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है। यह उस जिम्मेदारी की भी याद दिलाता है कि हम सभी को एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण करना है। आज का यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक कदम है। अध्यक्ष नीलेश कुमार (Nilesh Kumar) ने कहा कि हमारे देश की आजादी के लिए अथक संघर्ष करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि के रूप में मेरी माटी मेरा देश अभियान के महत्व पर जोर दिया। उनका बलिदान हमारी स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने के लिए किए गए संघर्षों और कठिनाइयों की निरंतर याद दिलाता है। (Spit on the face of corrupt officials Sudhakar Singh)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…