Rajdhani Patna Fake liquor factory under the guise of making tomato ketchup
बिहार।पटना।मोकामा।राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के बेरिया में एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। यंहा टोमैटो कैचप फैक्ट्री के नाम पर नकली शराब बनाने का धंधा जोरों से चल रहा था।यहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर धड़ल्ले से नकली शराब के बोतल तैयार किया जा रहे थे। नकली शराब न केवल बनाई जा रही थी बल्कि बेची भी जा रही थी।यह घटना शराब निषेध कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अधिकारियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालती है। सख्त उपायों और कार्रवाई के बावजूद, राज्य में शराब की उच्च मांग के कारण अवैध शराब का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। वैध कारोबार की आड़ में चल रही नकली शराब फैक्ट्री का पता चलना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तस्कर पकड़ से बचने के लिए किस हद तक जाने को तैयार हैं । (Rajdhani Patna Fake liquor factory under the guise of making tomato ketchup)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टोमैटो कैचप बनाने वाली फेक्ट्री में छापेमारी की है । इस दौरान नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ भंडाफोड़ किया गया है । छापेमारी के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि वहां पर शराब बनाने का कार्य हो रहा है । इसी सूचना के आधार पर गठित टीम ने छापेमारी कर नकली शराब कारखाने का उदभेदन किया है। इस तरह के ऑपरेशन राजधानी पटना के बीचोबीच किए जा रहे हैं, जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों और आपराधिक तत्वों के बीच भ्रष्टाचार और मिलीभगत की सीमा के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा होती हैं। (Rajdhani Patna Fake liquor factory under the guise of making tomato ketchup)
मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने बताया कि टोमैटो कैचप बनाने वाली फेक्ट्री में छापेमारी के दौरान 250 बोरा में विभिन्न ब्रांडों के लगभग 20 हजार से अधिक खाली बोतल, एक ड्रम में रखा 200 लीटर स्प्रीट जप्त किया गया है । शराब के ब्रांडेड कंपनियों के रैपर और ढक्कन भी बरामद किये गए हैं । इस मामले में सात गिरफ्तार लोगों में नासरीचक दानापुर खगौल के आमीर राजा, सालीमपुर गांधी मैदान के आकाश कुमार गुप्ता, आलमगंज थाना के मठ लक्ष्मणपुर कोईरी टोला निवासीअनिल कुमार व पल्लवी नगर निवासी गायघाट निवासी नवीन कुमार, फुलवारीशरीफ लहरी के मोहम्मद तनवीर, नदी थाना के फतेहपुर सबलपुर नीतीश कुमार व वैशाली महनार के शिवा कुमार है जो कारखाना में नकली शराब बनाने में शामिल थे ।अधिकारियों के लिए यह जरूरी है कि वे अवैध शराब नेटवर्क को खत्म करने के लिए अपने प्रयास तेज करें और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराएं। इसमें न केवल उत्पादकों और वितरकों पर नकेल कसना शामिल है, बल्कि जागरूकता अभियानों, पुनर्वास कार्यक्रमों और सामुदायिक सहभागिता पहलों के माध्यम से मांग-पक्ष कारकों को संबोधित करना भी शामिल है। (Rajdhani Patna Fake liquor factory under the guise of making tomato ketchup)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
ज़ी न्यूज़ के साथ नई पारी शुरू करने जा रहे हैं मोकामा के लाल अखिलेश…
किसानों के देश में कंप्यूटर की बात करने वाले राजीव गाँधी।(Rajiv Gandhi who talked about…
बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी श्री शुभम कुमार का ट्रांसफर, श्री चन्दन कुमार बने नए अनुमंडल…
बाढ़ अनुमंडल में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा, उप मुख्यमंत्री ने दिए गुणवत्ता और अनुपालन…
मोकामा रेलवे स्टेशन पर सेना के सम्मान में लहराएगा विशाल तिरंगा।(A huge tricolor flag will…
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप: महिला पदाधिकारी और पति पर वीडियो में उठे सवाल।(Serious allegations of…