Newly appointed Police Station President Anil Pandey welcomed
बिहार।पटना।मोकामा।नवनियुक्त थानाध्यक्ष स्वागत समारोह में मोकामा के कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति ने स्वागत की परम्परा में चार चाँद लगा दिया । मोकामा नगर परिषद के चेयरमैन नीलेश कुमार (Chairman Nilesh kumar)ने थानाध्यक्ष अनिल पांडे (Mokama Police Station Inspector Anil Pandey) को पुष्पगुच्छ भेंट कर शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में हर सम्भव सहयोग का भरोषा दिया । वार्ड पार्षद मनोज मालाकार और पार्षद प्रतिनिधि पुष्कर सिंह, दोनों नगर परिषद सरकार के भीतर प्रभावशाली आवाजें हैं। दोनों नवनियुक्त थानाध्यक्ष अनिल पांडे को बधाई देने के लिए थाना परिसर आये हुए थे । उनकी उपस्थिति ने उनके संबंधित वार्डों में उत्पन्न होने वाले किसी भी मुद्दे के समाधान के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की उनकी प्रतिबद्धता का संकेत दिया।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
मोकामा ब्लॉक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने छात्रों के लिए अनुकूल सीखने का माहौल बनाए रखने में थानाध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की।सामाजिक कार्यकर्ता छातिन्द्र प्रसाद सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि समाज में सद्भाव और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सभी व्यक्तियों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है। इसे खुले संवाद को बढ़ावा देकर, सहानुभूति को प्रोत्साहित करके और विविधता को अपनाकर हासिल किया जा सकता है। (Mokama Police Station Inspector Anil Pandey)उन्होंने स्वीकार किया कि संघर्ष और विवाद अपरिहार्य हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य है कि न्याय उचित और निष्पक्ष रूप से दिया जाए। (Newly appointed Police Station President Anil Pandey welcomed)
इस अवसर पर नवनियुक्त थानाध्यक्ष अनिल पांडे (Mokama Police Station Inspector Anil Pandey)ने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए सामाजिक लोगों के साथ सक्रिय जुड़ाव की आवश्यकता होती है। सामाजिक लोगों और सामान्य नागरिकों के साथ मजबूत संबंध बनाने से उन्हें उनकी चिंताओं को बेहतर ढंग से समझने और सहयोगात्मक रूप से काम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि जो व्यक्ति गलत प्रवृत्ति तथा अपराधिक किस्म के हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। (Newly appointed Police Station President Anil Pandey welcomed)
(Mokama Police Station Inspector Anil Pandey)इस मौके पर सभापति निलेश कुमार (Chairman Nilesh kumar),वार्ड पार्षद मनोज मालाकार, पार्षद प्रतिनिधि पुष्कर सिंह,मोकामा प्रखंड के शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार,स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर छतिन्द्र प्रसाद सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता फूलचंद महतो,हरेराम कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। (Newly appointed Police Station President Anil Pandey welcomed)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…