Inspector Rampreet Kumar was honored on the occasion of farewell
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार (Inspector Rampreet Kumar)की विदाई के अवसर पर आज मोकामा नगर परिषद के सभापति नीलेश कुमार ने थाना अध्यक्ष को शॉल,अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया , उन्होंने थानाध्यक्ष की असाधारण सेवा और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने मोकामा शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने, यहां के निवासियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए थाना अध्यक्ष रामप्रीत कुमार की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की। नीलेश कुमार ने रामप्रीत कुमार की कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे उनके नेतृत्व में, अपराध दर में काफी कमी आई है, सामुदायिक पुलिसिंग फली-फूली है, और पुलिस बल और नागरिकों के बीच विश्वास मजबूत हुआ है। (Inspector Rampreet Kumar was honored on the occasion of farewell)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
थानाध्यक्ष के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह उनके असाधारण नेतृत्व और उनकी भूमिका के प्रति अटूट समर्पण का प्रमाण था। सामाजिक कार्यकर्त्ता छतिन्द्र प्रसाद सिंह ने थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार(Inspector Rampreet Kumar) के कुशल नेतृत्व के लिए अपनी हार्दिक सराहना व्यक्त की, जिसने पुलिस स्टेशन को समुदाय के भीतर सुरक्षा और विश्वास के प्रतीक में बदल दिया है। उन्होंने सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने, अपनी टीम को प्रेरित करने की उनकी क्षमता पर प्रकाश डाला, जिसके परिणामस्वरूप अपराध की रोकथाम और समाधान में महत्वपूर्ण सुधार हुए। (Inspector Rampreet Kumar was honored on the occasion of farewell)
संजीव कुमार उर्फ़ बड़े जी ने एक व्यक्तिगत किस्सा साझा किया कि कैसे थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार (Inspector Rampreet Kumar)ने बैंक के पास से हुई एक बड़ी लुट को महज 24 घंटे के अंदर ही सुलझा दिया और पूरी रकम बरामद कर एक इतिहास रच दिया । उन्होंने सामजिक जुड़ाव के प्रति रामप्रीत कुमार की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने कई उदाहरणों का जिक्र किया जहां उन्होंने सक्रिय रूप से मोकामा में फैले अपराध को कम करने की कोशिश की। (Inspector Rampreet Kumar was honored on the occasion of farewell)
रामप्रीत कुमार (Inspector Rampreet Kumar)मोकामा में बिताए अपने समय को याद करते हुए कृतज्ञता से अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके। थानाध्यक्ष होने के नाते उनके सामने कई चुनौतियाँ आईं, लेकिन गणमान्य व्यक्तियों और मोकामा के लोगों से उन्हें जो गर्मजोशी और सम्मान मिला, उसने इसे सार्थक बना दिया।वह छह महीने पहले इस छोटे से शहर मोकामा में आये थे , उन्हें पता था कि मोकामा बहुत ही जटिल थाना है। हालाँकि, जैसे ही उन्होंने मोकामा में कदम रखा, मोकामा की जनता ने उनका खुली बांहों और सच्ची दयालुता के साथ स्वागत किया गया। मोकामा में उन्हें एक नई चीज देखने को मिली यहां के लोग न केवल उनके पद का सम्मान करते थे बल्कि अपने शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उनके प्रयासों की भी सराहना करते थे।रामप्रीत कुमार के भीतर अपनेपन की इस भावना को बढ़ावा देने में मोकामा के गणमान्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (Inspector Rampreet Kumar was honored on the occasion of farewell)
थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार(Inspector Rampreet Kumar) भी मोकामा के गणमान्य लोगों से सम्मान पाकर गदगद दिखे। उन्होंने कहा की मोकामा एक बहुत ही बेहतरीन जगह है यंहा के लोग बहुत ही भले मानस है।हालाँकि मुझे यंहा महज 6 महीने ही रहने का मौका मिला परन्तु यंहा के लोगों ने जो प्यार मुझे दिया है वह आजीवन याद रहेगा।थानाध्यक्ष की विदाइ के अवसर पर नगर परिषद सभापति निलेश कुमार,वार्ड पार्षद मनोज मालाकार,सामाजिक कार्यकर्त्ता छतिन्द्र प्रसाद सिंह, सुमित कुमार, मृत्युंजय कुमार उर्फ़ छोटी ,संजीव कुमार उर्फ़ बड़े ,अधिवक्ता आनंद गौरव सहित शहर के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे ।ज्ञात हो की थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार नवम्बर 2022 में ही मोकमा के थानाध्यक्ष बने थे ,उनका ट्रांसफर पटना जिला के दीघा थाना में हुआ है।मोकामा ऑनलाइन उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता है। (Inspector Rampreet Kumar was honored on the occasion of farewell)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…