Due to the wisdom of RPF constable Santosh Kumar Singh the lost luggage of the passenger was recovered
बिहार।पटना।मोकामा।आज दिनांक 21.11.2023 को मोकामा स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण ड्यूटी में तैनात आरक्षी संतोष कुमार सिंह द्वारा मोकामा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रेन संख्या 15713 के आगमन पर चेकिंग के दौरान एक लावारिस झोला मिला था जिसको पोस्ट लाकर सुरक्षित रखा गया।यंहा अधिकारियों द्वारा बैग की सावधानीपूर्वक जांच की गई, जिसमें तत्काल कोई खतरा या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। (Due to the wisdom of RPF constable Santosh Kumar Singh the lost luggage of the passenger was recovered)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
कुछ घंटे बाद एक यात्री जिसका यह सामान था वह आरपीएफ पोस्ट आये और एक आवेदन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि मेरा नाम दिवाकर कुमार दास, उम्र 37 वर्ष, पिता मानिक दास, घर गोविंदपुर थाना, महेशखूँट, जिला खगड़िया, बिहार मोबाइल नंबर 6********5 है।उन्होंने बताया कि मैं आज दिनांक 21/11/2022 को महेशखूँट से मोकामा के लिए आ रहा था इसी क्रम में मोकामा में मेरा झोला किसी यात्री द्वारा उतार दिया लेकिन मैं नहीं उतर पाया था। स्वामित्व की पुष्टि करने और किसी भी अवैध वस्तु की जाँच सहित उचित सत्यापन प्रक्रियाएँ अपनाए जाने के बाद आरपीएफ अधिकारीयों द्वारा उन्हें उनका झोला लौटा दिया गया । (Due to the wisdom of RPF constable Santosh Kumar Singh the lost luggage of the passenger was recovered)
हालाँकि झोले में कोई कीमती सामान या नकदी नहीं था फिर भी अन्य आवश्यक वस्तुएं थी जिनकी कीमत करीब 1500 रूपये के आसपास थी । दिवाकर कुमार दास, कृतज्ञता से अभिभूत होकर, रेलवे पुलिस बल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति अपनी हार्दिक सराहना व्यक्त करने से खुद को नहीं रोक सके, जिन्होंने उन्हें उनका खोया हुआ सामान वापस दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अपने कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता ने न केवल मानवता में उनका विश्वास बहाल किया, बल्कि उन महान मूल्यों को भी प्रदर्शित किया जिन्हें रेलवे पुलिस बल कायम रखता। आरक्षी संतोष कुमार सिंह, विशेष रूप से, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे कि दिवाकर कुमार दास का खोया हुआ सामान उन्हें वापस मिल जाए । उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन ने निस्संदेह बल के भीतर दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है। दिवाकर कुमार दास ने नागरिकों की सेवा और सुरक्षा के प्रति उनके अटूट दृढ़ संकल्प को पहचानते हुए, आरक्षी संतोष कुमार सिंह के प्रति बहुत सम्मान महसूस किया। (Due to the wisdom of RPF constable Santosh Kumar Singh the lost luggage of the passenger was recovered)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…