Doubt over the appointment of Municipal Council worker Vinay Prasad Singh ends
बिहार।पटना।मोकामा।वार्ड नं. ट्यूबवेल 13 पर ऑपरेटर पद पर कार्यरत विनय कुमार सिंह की नियुक्ति पर संशय खत्म हो गया। अध्यक्ष नीलेश कुमार के सशक्त हस्ताक्षर ने विनय कुमार की नियुक्ति को स्थायी कर दिया। वार्ड नं.13 के रहने वाले विनय कुमार सिंह पिछले एक साल से महावीर स्थान वार्ड न.13 ट्यूबवेल पर सेवा दे रहे थे, लेकिन उन्हें दैनिक वेतन से वंचित कर दिया गया था। सैकड़ों बार लिखित व मौखिक आवेदन देने के बावजूद उनका वेतन रुका रहा। जब भी उन्होंने नगर परिषद में इस बारे में बात की तो उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। (Doubt over the appointment of Municipal Council worker Vinay Prasad Singh ends)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
हताशा और निराशा ने विनय कुमार सिंह को घेरना शुरू कर दिया क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि उनकी दलीलों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वह पिछले एक साल से वार्ड न. 13 के ट्यूबवेल पर अपने कर्तव्यों को समर्पित रूप से कार्य कर रहे थे , जिससे मोकामा के कई वार्डों के निवासियों को निरंतर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है। हालाँकि, उनकी कड़ी मेहनत के वावजूद उन्हें उनकी सैलरी से वंचित रहना पड़ रह था।अपने हक के लिए उन्हें साल भर से गुजारा करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।अपनी सैलरी के लिए उन्होंने हर उस दरवाजे पर दस्तक दी जन्हा उन्हें उम्मीद की थोड़ी भी किरण दिखाई देती थी ।परन्तु लाख कोशिशों के वावजूद उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी । (Doubt over the appointment of Municipal Council worker Vinay Prasad Singh ends)
जब अध्यक्ष नीलेश कुमार ने उनकी स्थायी नियुक्ति पर हस्ताक्षर किये तो विनय कुमार सिंह की उम्मीदें क्षण भर के लिए फिर से जाग उठीं। जब अगस्त महीने में उन्हें अपनी सैलरी का पहला क़िस्त मिला तो उनकी ख़ुशी की कोई सीमा न रही ।सबसे पहले उन्होंने महावीर स्थान जाकर अपने अराध्य वीर बजरंगबली को अपनी सैलरी से प्रसाद चढ़ाया। ख़ुशी ख़ुशी उन्होंने पुरे मोहल्ले में प्रसाद वितरण कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया । (Doubt over the appointment of Municipal Council worker Vinay Prasad Singh ends)
सभापति निलेश कुमार ने विनय कुमार सिंह की नियुक्ति पर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।उन्होंने कहा की पिछले 1 साल से विनय कुमार सिंह ऑपरेटर का कार्य कर रहे थे । इनकी सैलरी सरकारी फाइलों में गुम हो गई थी, सम्बंधित कर्चारियों द्वारा सम्भवतः जान बुझ कर येसा कुकृत किया जा रहा था ।इनके धेर्य और मेहनत ने इन्हें इनका हक़ दिलाया है ।इनकी सेवा और सुकर्मों की जीत हुई है । (Doubt over the appointment of Municipal Council worker Vinay Prasad Singh ends)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…