Criminal carrying reward of Rs 2 lakh Rondi Yadav arrested
बिहार।पटना।मोकामा। बिहार पुलिस (Bihar Police)ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमुई जिले(jamui district) से 2 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी रौंदी यादव(Rondi Yadav) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध 18 से अधिक कांड पूर्व में दर्ज हैं।यह गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है और जमुई जिले में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। रौंदी यादव (Rondi Yadav)की आपराधिक गतिविधियों ने कई निर्दोष व्यक्तियों को भय और नुकसान पहुंचाया है, और उसके पकड़े जाने से समुदाय को राहत मिलेगी। (Criminal carrying reward of Rs 2 lakh Rondi Yadav arrested)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन (Jamui SP Dr Shaurya Suman) ने बताया की रौंदी यादव (Rondi Yadav) पिछले 10 साल से फरार चल रहा था उसपर बिहार सरकार ने 2 लाख रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। रौंदी यादव पिता राजेन्द्र यादव थाना लछुआर सिकंदरा का रहने वाला है जिसका लंबा अपराधिक इतिहास रहा है इसपर कुल जमुई जिले में 18 अपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि अलग अलग जिले में 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं । 10 साल से फरार इस 2 लाख के इनामी अपराधी पर हत्या ,गृह भेदन ,आर्म्स एक्ट ,डकैती ,चोरी सहित कई गम्भीर मुकदमे थे । रौंदी यादव के गिरफ्तार होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की साँस ली है । (Criminal carrying reward of Rs 2 lakh Rondi Yadav arrested)
सतीश सुमन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई, विकाश कुमार थानाध्यक्ष मलयपुर, चन्दन कुमार थानाध्यक्ष सिकंदरा की संयुक्त छापेमारी में सिकंदरा टाउन से रौंदी यादव (Rondi Yadav)की गिरफ्तारी की गई है । जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन (Jamui SP Dr Shaurya Suman) ने बताया की की जमुई के टॉप 20 अपरधियों की जल्द ही सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा ।जितने भी नामी अपराधी जो फरार चल रहे हैं उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करना उनकी प्राथमिकता है । (Criminal carrying reward of Rs 2 lakh Rondi Yadav arrested)
ऐसे खतरनाक अपराधी को पकड़ने में पुलिस का समर्पण और कड़ी मेहनत क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। यह अन्य अपराधियों के लिए एक चेतावनी के रूप में भी कार्य करता है कि वे अपने कार्यों के लिए न्याय से बच नहीं पाएंगे। रौंदी यादव(Rondi Yadav) की सफल गिरफ्तारी बिहार में कानून प्रवर्तन प्रयासों की प्रभावशीलता का एक प्रमाण है और एक मजबूत संदेश देती है कि राज्य में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (Criminal carrying reward of Rs 2 lakh Rondi Yadav arrested)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…